Chhaya Khutte   (Chhaya)
7.3k Followers · 41.0k Following

Twitter - @chhaya_khutte
Padhna mujhe, Mai tmhare Dil ka khayal likhti hu
Joined 7 March 2018


Twitter - @chhaya_khutte
Padhna mujhe, Mai tmhare Dil ka khayal likhti hu
Joined 7 March 2018
6 DEC 2020 AT 21:47

जब से मिले हो
मैं बदलने लगी हूं
टुटी थी कुछ
अब जुड़ने लगीं हूं
मिले हो जो तुम
अब संवरने लगी हूं

-


11 OCT 2020 AT 8:58

दिल आज फिर रोने को कर रहा
पर कमबख्त बारिश नहीं आ रही।।

-


5 DEC 2019 AT 0:32

ना कहानी,ना किस्सा है ‌, ना मुझे तेरी इच्छा है
तु ही बता, तु कितनों की अधुरी कहानी का हिस्सा है

-


15 APR 2018 AT 21:44

दिल की बात आज जुबां पे लायेंगे
आज ये दुनिया बदल के जायेंगे
लड़कियों को कमजोर समझने वाले सुन लो
आज तो तुम्हें तुम्हारी औकात दिखायेंगे

-


10 MAR 2021 AT 12:30

मैं तो चांद हूं , अमावस्या आतें ही छिप जाऊंगी
तुम हौसला रखना हाथ थामने का , मौसम साफ होते ही यकिनन लौट आऊंगी।।

-


11 OCT 2020 AT 9:13

किसी ने सच कहा है
बेवफाई में लोग कितने बदल से जाते है
बातों में कटाक्ष, समुद्र से गहरी आंखें , और दिल पत्थर सा हो जाता है।।

-


9 MAY 2020 AT 10:34

लिखना था मुझे तुम्हें
अब ना लिखने के बहाने बना रहीं हूं
कोई तो बताओ , तुमसे वफ़ा की
कौन सी कीमत चुका रही हूं ।।

-


8 MAY 2020 AT 20:10

दिल के अरमानों को मिटा रहीं हूं
जाना हैं दूर अब खुद को समझा रहीं हूं
लिखने निकलीं थी मोहब्बत की कहानी
अब टुटे दिल के हाल सुना रहीं हूं ।।

-


8 MAY 2020 AT 19:44

टुटी तो मैं पहले से थी
अब बिखरने लगीं हूं ।।

-


26 APR 2020 AT 0:24

चलो पहली बारिश में भीग लेते हैं।
कुछ अनकही बातों को सुन लेते हैं।।
जो गरजने लगे बादल तो सिने से लग जाना मेरे
चलो पहली बारिश में भीग लेते हैं ।।। Continue

-


Fetching Chhaya Khutte Quotes