इतना तजुर्बा तो दे दिया जिन्दगी ने,
कि एक बार किसी से मिल लूं तो
यह बता सकता हूं वो इंसान धोका कब देगा-
uk_08_waala_yadav
Keep supporting guys....... Love u all❤️
वैसे तो रोना नहीं चाहता
मगर, तेरी तनहाई रुलाती है,
ओर ये नम आंखें तुझे शिद्दत से
अपने पास बुलाती हैं 😭-
अरे सुनने के लिए कुछ बचा हो तो सुन भी लूं
ओर,
तुझे छोड़ कर किसी ओर को कैसे चुन भी लूं
बड़ा ही मुश्किल है 💔
-
अपनी मां के प्यार के आगे,
मै, तेरी नजरो मे कायर हो गया
ओर तुझसे दूर रह कर
आज मै शायर हो गया-
अब जाने भी दो क्या रक्खा है सुनने सनाने में,
मगर सच बताऊं ना,
किसी एक ने कसर नहीं छोड़ी हमको रुलाने में-
पापा पर लिख जाऊं
ऐसे शब्द कहां से लाऊं,
क्योंकि
मेरी जेब तो आज भी उनके
दिए सिक्को से भरती है।-
कहां गया वो प्यार तेरा,
कहां गए वो वादे सच्चे
अरे तू तो कुछ भी नहीं,
यह तो दिल तोड़े जाते है अच्छे-अच्छे 💔-
छोड़ने की बात तो तूने सोची थी,
मैने तो जब भी सोचा,
सिर्फ निभाने का ही सोचा ❤️💯-
निकम्मी औलाद जिसे बोलते थे घरवाले 😥
सुधर चुका एक लड़का ज़िम्मेदारियों के बोझ तले 💯
-