दुनिया को शिकायत है के आँसु की
एक बुँद तक नहीं हमारे चेहरे पर उन्हे
खो कर !!
अब कौन समझाये दुनिया को,के अगर
रोने से वो हमारे हो जाते है, तो हम
समंदर भर दे रो रो कर !!-
मैं तब से यहा हुँ जब से जमाना यहाँ,
मै वही इश्क हुँ जो लोगो ... read more
तेरी पैरों की मैं छनकती हुई मैं पायल हो
जाऊ ‼️
तु है मेरे पास मेरे ज़ख्मो पर मरहम लगाने के
लिए फिर बेशक ही मैं रोज घायल
हो जाऊ ‼️
ना झेल पाए कही तु जो मेरे बेइंतेहा प्यार का
असर,तो ऐसा ना हो के कल को तु पगली हो
जाये और मैं तुझ पगली का पागल
हो जाऊ ‼️-
क्यु करता है भरासो किसी पर ए दिल मेरे,
प्यार मे जब धोखा हर बार तेरे
साथ होता है !!
क्यु रातो में उठ कर तु बेहिसाब रोता है॥
रोज तोडे जाते है दिल दुनिया मे हजा़रो,
तु भी उन्ही टुटे दिलों में से एक हैं,ना समझ
के सिर्फ तु ही यँहा इकलौता है !!-
सब कुछ पा कर भी खलती है
तेरी कमी.
प्यार किया है मैने तुमसे,फिर क्यु
डर में कट रही जिंदगी मेरी!!
रात कैसे गुजरती है मेरी बस मेरा
दिल ही जानता हैं,
मेरे आँसुओ का हिसाब देगी तुम्हे
मेरे तकियें की ये नमी ॥-
हमारे दरमियाँ दुरी बेहिसाब हैं,कुछ यादें
लेकर निकले थे मुद्दत पहले,उनके आँसुओ
मे लिपटी हुई !!
खुशबु का उनकी मुझे अभी अहसास हुआ
और दिल ने भी दस्तक दी,वो आई मिलने
मुझसे चिठ्ठी में सिमटी हुई !!-
क्यों तूने मेरे दिल तक आकर दूरियाँ बना ली,
मैं इन्तहा दिखाता तुझे अपने प्यार की अगर
जो तु मेरी सांसें मुझे तेरे नाम
जो करने देती.
सोचा था डूबे रहेंगे तेरी झील सी आँखों में सारी
उम्र,पर भूल गये थे के आँखें तो अपने आँसुओं
तक को पनाह नहीं देती .-
जो सबूत मांगे तू मुझसे मोहब्बत में,तो
इसमें चाहत रुस्वा तेरी है
मेरी नहीं !!
ये दिल है,जहा सिर्फ भरोसा ही सब
कुछ है,सबूत पेश करने के लिए ये कोई
अदालत या कचहरी नहीं !!-
तुम्हारा साथ पा कर मैं खुद पर ही नाज़
जताता हूँ,
सुनता हूँ जब भी नाम अपना तुम्हारी जुबां
से तो मन ही मन मुस्काता हूँ,
चलते हो जब भी तुम हाथ मेरा थामे तो
पता नहीं क्यों मैं लोगों की नज़रों को खटक
जाता हूँ !!-
दुनिया जहां की बातें तुझसे करवालो,
ज़माने भर की सारी समझ तुझमें हैं !!
बस एक अपने ही दिल की तु कहती नहीं
और मेरे दिल की समझती नहीं,
ऊपर से तुझसे कुछ न कह पाने की ना
जाने ये कैसी झिझक मुझमें है !!-
सदियों का था जो इंतज़ार,वो आने से
तेरे बस एक पल का सा लगा !!
आकर जो अब तु चला गया है तो,
सदियों सा ही मुझे फिर वो दुसरा
पल लगा !!-