ख्वाबों का लालच दिखा कर नींद छीन लेती है
-
Because there are some stupid who waste them on road just to show they don't need a helmet!
Because there are some stupid who waste them by cutting their veins just to show how depressed they are!
Because their are some stupid who kill others just to show how powerful they are!
Because there are some stupid who think
they don't need a girl child!-
Love is like air,
Present everywhere but poisonous,
Check the purity before you inhale,
Or you die!-
दिल के सारे राज़ बया कर दूँ
जो तेरा एक इशारा मिल जाए
के दुनिया से सारे रिश्ते तोड़ दूँ
जो तेरा एक सहारा मिल जाए
के दुनिया चीज़ क्या है मैं तो जन्नत छोड़ दूँ
जो तेरे दिल मे कहीं कोई किनारा मिल जाए
और दिल मे नही हूँ मैं तेरे तो ज़रा खुल कर कह दे
यह झूठी उम्मीदों से कमबख्त छुटकारा मिल जाए-
वक्त रहते संभल जाओ
के बड़ा पछताओगे
अरे अभी तो गिर कर उठे हो
क्या दोबारा ठोकर खाओगे?-
बहुत दिनों के बाद वो चेहरा फिर ख्वाबों में क्यूँ आया है?
के दर्द लाखों दिये ज़ालिमा ने फिर उसपर प्यार क्यूँ आया है?
दिल के इस तहखाने में यह किरण कहा से आया है?
के काली अमावस की रात में यह ईद का चाँद कैसे आया है?-
क़त-ए-मरासिम सबसे कर लिया है खुदको
पुर-दर्द-ग़ज़ल भी लिखना छोड़ दिया है अब तो
आलम-ए-ख़ामोशी क्यूँ है फ़िर इन लब को
मरीज़-ए-ईश्क़ होने से बख्श या खुदा तू सब को-