Chetan Modi   (Chetan Modi "दजाजबाणी")
69 Followers · 88 Following

read more
Joined 10 July 2020


read more
Joined 10 July 2020
7 HOURS AGO

'नाउम्मीद' हुआ जब समाज से
तो तन - मन में डर बस गया !
ख्वाहिश का 'दायरा' जो बढ़ाया #साहेब...
तो "जाती ज़वानी में घर" बस गया !!

-


12 AUG AT 21:18

कलयुग की आब-ओ-हवा में,
'पाप की रोटियां' सिकने लगी है !
बिना साटा या खर्चें के नाम पर #साहेब...
अब "बेटियां बिकने" लगी हैं !!

-


11 AUG AT 20:17

अपमान सहने वाला व्यक्ति विनाश किए बगैर
कभी शांत नहीं बैठता #साहेब...

-


10 AUG AT 18:56

चरित्र पर उठे सवाल अक़्सर
'परवरिश' पर आकर थमते है !
ख्याल रखना #साहेब...तुम्हारे कदम से
किसी की "मूंछों का ताव" कम न हो !!

-


9 AUG AT 18:50

कभी कभी खो भी जाना चाहिए #साहेब...
यह देखने के लिए कि कौन-कौन तलाश करने आता है !

-


9 AUG AT 18:49

कभी कभी खो भी जाना चाहिए #साहेब...
यह देखने के लिए कि कौन-कौन तलाश करने आता है !

-


5 AUG AT 20:14

नहीं हम में कोई अनबन नहीं है,
बस इतना है कि अब वो मन नहीं है !
मैं अपने आप को सुलझा रहा हूं #साहेब...
तुम्हें लेकर कोई उलझन नहीं है !!

-


4 AUG AT 18:48

'धोखा खाना'
तजुर्बा (अनुभव) बढ़ाने का
सबसे अच्छा "पौष्टिक आहार" है #साहेब...

-


3 AUG AT 21:19

दोस्ती उसी से करिएगा #साहेब...
जिससे आप उम्र भर झगड़ भी सके,
और लिपटकर रो भी सके !
#FriendshipDay #मित्रता_दिवस

-


2 AUG AT 20:23

खामोशी की गुनगुनाहट बड़ी ही डरावनी होती है,
एहसास, इच्छाएँ, अरमान सब खो जाते हैं #साहेब...

-


Fetching Chetan Modi Quotes