Chetan kumar Karn   (Chetan kumar Karn)
5 Followers · 5 Following

Ex-Navodayan, Student of university of allahabad
Joined 14 December 2020


Ex-Navodayan, Student of university of allahabad
Joined 14 December 2020
13 APR 2023 AT 11:58

कहने को तो नवोदय सिर्फ एक संस्थान है,
लेकिन हमारे लिए यह एक परिवार है,
हम नवोदयन और नवोदय हमारी पहचान है।

-


9 MAR 2023 AT 21:03

सिर्फ दोस्ती ही नही तुझसे इश्क भी करता हूं
कहीं तुझे खो ना दू इसलिए बताने से डरता हूं

और रोज आती हैं तू मेरे ख्वाबो में मिलने
पर बिछड़ने के डर से आंखे नही खोलता हूं
~ चेतन कुमार कर्ण

-


8 MAR 2023 AT 21:21

काले बाल, गुलाबी ओठ, नीली आखों वाली रंगो की मल्लिका थी वो
मैं बेरंग सा जीवन में तमाम अंधेरा समेटे पागल बंजारा था

मिलते ही उसने अपने हुस्न के रंग में इस कदर डुबोया मुझको
उसके जाने के बाद भी अब तलक कोई और रंग भाया नही मुझको

~ चेतन कुमार कर्ण

-


18 JAN 2021 AT 10:32

बीती बातों के घावों पर,
मरहम मलती है हाला।
अपने ही स्वार्थ के कारण,
बिकवा देता घर प्याला।

दोनों तो इसके ही गुण हैं,
सही है, एक गलत।
पर मै ना जानूं मित्र है मेरी,
या है शत्रु मधुशाला।

-


31 DEC 2020 AT 21:22

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 🎉

-


29 DEC 2020 AT 9:45

कल का हर वाक़िआ तुम्हारा था ऑस्ट्रेलिया
आज की हर दास्ताँ हमारी है

-


25 DEC 2020 AT 0:41

Wishing you unpretentious Christmas from deep of my heart

-


25 DEC 2020 AT 0:28

दिल की गहराइयों से आप सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं!

-


25 DEC 2020 AT 0:26

Here's to better times ahead for everyone. Stay healthy and safe in 2021.Wishing you and your family a year full of happiness and good health. Merry Christmas!

-


25 DEC 2020 AT 0:24

May your heart find peace of Heaven this Christmas and the new year brings you new opportunities and possibilities

-


Fetching Chetan kumar Karn Quotes