Chetan Kumar   (Chetan kumar)
485 Followers · 717 Following

read more
Joined 14 July 2017


read more
Joined 14 July 2017
8 FEB 2022 AT 19:15

Ishq hai toh izhar karo
Mujhse jyada khud se pyar karo
Yuh to taaro ki chamak feeki hoti dekhi hai maine
Tumhe kuch banna hai toh meri chand bano...— % &

-


5 FEB 2022 AT 20:25

मुझे समुंदर जैसा सुकून चाहिए
इसकी लहरों की तरह आगे बढ़ने का जुनून चाहिए
मेरे उड़ते कदम जमाने को बदल देंगे
मेरे ख्यालों को बस ये हौसला चाहिए...— % &

-


23 DEC 2018 AT 18:52

Ek sunhara khwab hu
Hr shayar ka libaz hu...
Tm mujhe kl mai khoj rhe ho...
Pr mai to aaj hu!!!

-


26 OCT 2021 AT 21:40

बातें बंद हुआ तो ज़माना हो गया
अब केवल खामोशी है हमारे बीच
कभी हम जिगरी यार हुआ करते थे
लेकिन अब तो अजनबियो से भी बुरा हाल है
अब भी कई यादों में तुम्हारी मौजूदगी है
कुछ तस्वीरे भी है तुम्हारी
सोचता हूं उस दिन के बारे में कभी कभी
तो लगता है सच बोलना ही गलती थी हमारी

-


17 OCT 2021 AT 9:51

हर ख्वाब एक सवाल लेकर आता है
बदलाव के लिए इंसान किस हद तक जाता है
हर कोई बहुत कुछ पाना चाहता है
लेकिन सवाल है
की बदले में वो क्या खोना चाहता है!

-


10 OCT 2021 AT 10:11

याद करना की हम कभी मिले थे
अजनबियों की तरह
वक्त के साथ अच्छे दोस्त बने
फिर जिंदगी का दस्तूर चला
रूठने का, मनाने का और बिछड़ जाने का
इस खेल को सुलझाने में कुछ ज्यादा ही उलझ गए
रिश्तों को बचाने में ना जाने कब रिश्ते टूट गए
ऐसे नही है की हम किसी को भूल जाते है
बस समय के साथ कुछ लोग पीछे छूट जाते है

-


19 SEP 2021 AT 12:19

मुझे लगता है...
सुकून है, तो बस यही है...
इन घाटों पर, जहां लहरों का शोर भी है...
पंछियों के बोल भी है,
एक अलग चैन की हवा है
यहां मानो ऐसा लगता है...
की ये सारा शोर ही मेरी हर परेशानी की दवा है।


-


7 SEP 2021 AT 23:00

कभी वक्त निकाल कर खुद के बारे में सोचना
पूछना खुद से वो सवाल
जो दूसरे से पूछते हो
वही सवाल की कैसे हो तुम
हर बार की तरह ठीक हूं वाला जवाब मत देना खुद को
सच बोलने की कोशिश करना
हो सकता है थोड़ी तकलीफ का सामना करना पड़े
लेकिन याद रखना की तुम्हारा खुश होना भी जरूरी है
परेशानियां तो जिंदगी की कहानी के कुछ किरदार है
लेकिन तुम्हारी मुस्कुराहट ही तुम्हारी कहानी की जान है
तो सिर्फ लबों से नही दिल से मुस्कुराओ।

-


18 AUG 2021 AT 21:21

वो पूछते नही तो मैं बताता कैसे
रूठते नही तो फिर मानता कैसे

-


8 AUG 2021 AT 22:14

आज कल कुछ लिख नही रहे हो!
बताओ तो ऐसा क्या पढ़ रहे हो,
तुम्हे सवाल तो बहुत पसंद थे ना,
लेकिन लगता है अब तुम जवाबों की ओर बढ़ रहे हो...

-


Fetching Chetan Kumar Quotes