Chetan Gadbail   (CheTan R. Gadbail)
95 Followers · 123 Following

the_c_r_s belong to instagram

Kuch yaado ko likhane ki aadat rakhata hu...
Joined 28 December 2017


the_c_r_s belong to instagram

Kuch yaado ko likhane ki aadat rakhata hu...
Joined 28 December 2017
26 APR 2023 AT 11:41

ना मेरे सामने उसकी बात होंगी ,
ना मैं उसकी बात करुगा,
उसे गिरगिट पसंद है,
मैं भी बदल के बात करुगा.....

-


12 JUL 2018 AT 0:10

Mana ki auro ke Mukable
Kuch jyada Paya nahi maine
Par kush hu ki khud ko
Girakar kuch uthaya nahi maine...

-


15 JUL 2021 AT 8:14

किसी ने खूब कहा आदत अच्छी नहीं,
लेकिन किसी को ये थोड़ी ना पता है आदत क्या है..

-


23 MAR 2021 AT 11:25

जैसा भी हु बेमिसाल हु
किसी को हक्क नही
मेरी परख करे

-


16 FEB 2021 AT 12:39

मतलब नाही राहत ना
मतलबी लोकां सोबत राहून
कारण ते मतलाबासाठी राहून
आपुलकीच नाटक करतात....

-


7 FEB 2021 AT 21:40

खामोशी से बिखरना आ गया है,
हमें अब खुद उजड़ना आ गया है,
किसी को बेवफा कहते नहीं हम,
हमें भी अब बदलना आ गया है,
किसी की याद में रोते नहीं हम,
हमें चुपचाप जलना आ गया है,
गुलाबों को तुम अपने पास ही रखो,
हमें कांटों पे चलना आ गया है

-


14 DEC 2020 AT 11:23

अच्छे ने अच्छा और बुरे ने बुरा कहा हमे,

क्यों कि जिसको जितनी जरूरत थी,

उसने उतना पहचाना हमे....

-


26 NOV 2020 AT 11:38

सुकून तो तब मिलता मेरे दिल को
जब वो मुझे मिलने आती
जब वो मेरा हात लेके अपने हातो बैठती
जब वो सिर्फ मुझे देखती ही रहती
जब वो मेरा हाल सिर्फ आँखों से पूछती
जब वो बात करते करते मुझपे हस्ती
जब वो पूरे दिल से मेरे पास होती....

-


24 NOV 2020 AT 23:37

कुछ ख़्वाब को लेके सोता हु
कुछ यादो को लेके चलता हूं
मेरे लिए उन ख़्वाब औऱ यादो का
आयन हो आप ......

-


29 OCT 2020 AT 21:22

इन आँसुओ मैं समन्दर की गहराई हैं
उतरने की कोशिस मत करना डूब जाओगे...

-


Fetching Chetan Gadbail Quotes