Chetan Dhumal  
8 Followers 0 Following

read more
Joined 23 September 2017


read more
Joined 23 September 2017
7 APR AT 21:45

आज शाम उसने पूछा कैसा रहा दिन ? जवाब आया कड़वाहट का मगर मैंने उसे कहा क्या दिन था आज का । वो मुस्कुराई, बातो बातो में उसने अदरक डाल चाय बनाई बालकनी में बैठ हम चुस्कियां लेने लगे उसके खुले बालों से हवाएं कविता कर रही थी जब पीठ टिकी बिस्तर से एक लम्हा दिल की तिजोरी में हौले से रख दिया और डायरी में एक लाइन दर्ज हुई वाकई क्या दिन था आज का ।

-


7 APR AT 21:26

दिल चीरना चाहते है खुद का कई मजबूर है गम का बोझ ढो रहे है अपनी ही लाश लिए जो जिंदगी खोज रहे है

-


20 OCT 2022 AT 9:29

उसे मनाने की बात जेहेन में आती नहीं अब सुकून है इस बात का की वो खुश है हमारे बगैर ।

-


20 OCT 2022 AT 9:23

हां भई मान लिया प्यार मोहोब्बत औकात की ही बात होती है

-


20 OCT 2022 AT 9:13

उन सड़कों पर जिनपर हम साथ चले थे , अक्सर गुजरते हुऐ तुम्हारा एहसास होता है। हात में हात लिए वही खिलखिलाती हसीं कानों में गूंजती हैं यादें उमड़ आती है और फिर कुछ पलों के फासले बाद जब हकीकत में आते है । उस वक्त बस सर्द कोहरा छा जाता है गम और आंसू जमाने पड़ते है हकीकत जो ठहरी ।

-


6 OCT 2022 AT 9:11

अक्सर जब रह गुजारते इन कपल बच्चों को देखता हु
नए नए प्यार में पड़े दुनिया से बेखबर अपनी मासूमियत में डूबे
अपनेमेही मस्त एक अजीब सी टीस उठती है दिल कपाने वाले खयालों के साथ क्या ही होगा इनका कितनेही टूट जाते है टूटते रिश्तों और मोहोब्बत के साथ और बिखर कर ही रह जाते है विरला ही संवार पाता है खुदको नहीं तो बाकी जिंदा लाश

-


6 OCT 2022 AT 8:55

जब कभी बैठा होता हूं खाली हात
उस अधूरी मोहब्बत के शोक में
दिल का गुबार उमड़ आता है
जिसे मिलता है शब्दों का साथ
बस यही स्टोरी है

-


6 OCT 2022 AT 8:44

छोड़ गए जो उनसे क्या गिला और क्या शिकवा
पेड़ भी कभी ठाव पे रुके परिंदो के जाने का शोक मनाते है भला ?

-


6 OCT 2022 AT 8:38

नेकी से दिल में खयाल राजी रख बंदे
खुदा उसकी रजा मे पासिने पोचेगा

-


5 JUN 2022 AT 18:51

"In simple matters like shoe-making,we think only a specially trained person will serve our purpose ,but in politics, we presume that everyone who knows how to get votes knows how to administer a state . When we are I'll, we call for a trained physician, whose degree is a guarantee of specific preparation and technical competence-we do not ask for the handsomest physician, or the most eloquent one:well then,when the whole state is I'll should we not look for the service and guidance of the wisest and the best ?"

-


Fetching Chetan Dhumal Quotes