Chetan Deshmukh  
5 Followers · 2 Following

Joined 26 December 2017


Joined 26 December 2017
9 JAN 2020 AT 22:43

मेरे सपनो के गहराइयों तक जाओगी तो वहां तुम खुदको पाओगी !!!

-


26 AUG 2019 AT 12:19

मुझे मेरे इश्क़ पर गुरूर हैं.....
अधूरा ही सही पर मुझमें वो पूरा हैं....

-


25 JUL 2019 AT 8:23

Nothing's wrong until someone notices it.

-


11 MAR 2019 AT 0:49

मेरा ईश्क की कहानी यू थी
सफर सुहाना था पर मंज़िल अश्कों से भरी हुई थी
रहो के कटो को फूल समझकर में चल पड़ा
पर उसकी मोहब्बत सिर्फ चाहत निकली
और मेरी मोहब्बत को वो बस चाहत समझ बैठी
आंत में उसकी चाहत तक खत्म हो गई
और उसे शाद देखकर मेरी मोहब्बत मूकंबल हो गई🌹

-


24 FEB 2019 AT 23:19

आज पारी को फिर्स देखा
पर हमसे दूर
किस्मत कूच ऐसे पलटी के हम हो गए चूर चूर

हवाएं आब थम सी गई हैं
सागर भी आब नम गया हैं
सर पर बदलो का साया हैं
सूरज  हमसे मूह जो मोड़ लिया हैं
चांद भी निकाल पड़ा हैं चांदनी की तलाश में
ये बंजारा भी आब सरफरोशी पर उतर आया हैं

बारिश तो चालू हैं पर हम गीले नाही
आग तो लागी हैं पर हम जले नाही
किस्मत का खेल देखिए जनाब
तूफान तो आया पर हूं नमे नाही

खुदसे आब हमें लड़ना हैं
इस दिल को जो उस पर कुर्बान कर बैठे हैं
उसे आब वापस उसकी जगह पर जड़ना हैं
उस आब कुछ इस तरह बिठाएंगे
खुदको इस तरह सिखाएंगे की
तेरा ईश्क आब मोहोताज हैं
तुझसे किसे कोई आस नाही
बस तू आब अपनी नमजिलो पर ध्यान दे
अपनी मोहब्बत को आराम दें

वो  नाही बनी तेरी
उसके कस्मो को भुला
दिल के घाव को मल्हम लगा खुदको पट्टी पढ़ा
दिल जो तेरा हैं उसे पत्थर बना

दुनिया तो तमाशा ही देखेगी
तू खुदके नजरो में सितारा बनके चमकना
खुदको फिर्से जोड़ना
गिरना पर गीरके संभालना
बस हारना मत

-


3 FEB 2019 AT 21:56

ए जिंदगी तेरा ठिकाना कहा हैं....
तुझे ढूँढने का ईरादा बड़ा हैं....
पास होकर भी कितने दूर हु तेरे....
शायद इस कश्ती का कोई किनारा नाही हैं 💙

-


11 DEC 2018 AT 15:03

The wounds you gave me are too deep to be healed by someone........

-


17 NOV 2018 AT 21:24

हमारा वक्त से एक केहेना हैं........
तुम्हारे प्यार को भुलाना हैं,
उन गलियों का रुख मोड़ना हैं,
इस धड़कते दिल को समझाना हैं,
इन अश्को को मिटाना हैं,
इस अंगार को सुलगती आग बनाना है,
हमारा वक़्त से एक केहेना हैं..........

-


2 JAN 2018 AT 19:50

I want to meet u again because last time u only broke my heart 💔........
I want u to crush it n turn to pieces
So that this idiot won't go through daily torture.........

-


1 JAN 2018 AT 8:31

You are a star that I watch lying down on grass all alone and lonely.
My eyes say that you are close....
But my mind knows that you are far away from my reach, you are at a place I cannot imagine, I don't know your shape, your size.
All I know is that I love watching you because you are the one who is with me in my loneliness
And yes this is my paradise💙

-


Fetching Chetan Deshmukh Quotes