प्रकृति गुरु!
सीखो जीवन शैली,
रहोगे सुखी!-
makes me feel
one with the Cosmos,
and crave for a longer,
longer, longer night...-
that when you feel saturated
by the burden of your fruits,
you should drop them
on your own,
and not wait for someone else
to help you.-
My favourite memory of us is
that Concert Night,
when the Sky was housefull,
with the Moon and the stars
in rapt attention,
You were the Master Performer
with your fingers
swiftly, gently, confidently
and in the most exploring ways,
producing musical waves
through my Keys...-
समय और संयोग का तालमेल नहीं है
बरसात और मेरे बीच!
जब मैं उसे अपने दामन में समेटना चाहूँ,
तो वो बादलों की चारदीवारी में रहती है!
और कमबख्त तभी दिल खोलकर झूमती है,
जब मैं निर्जन दीवारों में क़ैद रहती हूँ!-
जो बरसे तुम्हारे शहर में
और तृप्त करे मेरे शहर को,
तब ऊपर वाले की
संचार व्यवस्था को
सटीक मानूँगी!-
प्यार
वो चिड़िया है
जो ख़ुद पंखहीन होते हुए भी
औरों को ऊँची उड़ानों का लुत्फ़ देती है।-
मेरी ख़्वाहिशों से ज़्यादा
खुशनसीब तो ये फूल हैं!
सुना है, ये सूखने पर भी
अच्छे दामों में बिकते हैं!!-
They say, morning shows the day.
Then, does an evening show the night?-