छौरी राजस्थान री   (शायरी वाली डायरी ✍🏻)
384 Followers · 248 Following


खूब खयाल रखा उनका
फिर भी वॊ खफा हो गए
एक दफा क्या रूठे हम उनसे
हम बे - वफा हो गए

-



Now a day's....
Love is more beautiful and pure
behind the camera..📸

-



स्कूल से लेके हॉस्पिटल तक
सबको प्राइवेट पर भरोसा है
बस इन्हें दामाद सरकारी चाहिए

-



इन काग़जों को गवाह बना कर
मगर कलम की स्याही भी गिली हो गई
याद करके पुराने लम्हों को
आंसू सुख गए है.....
मगर इंतज़ार फ़िर जारी है
कैसे जिए है एक - एक पल बिन तेरे हम
तु आएगा तब, ये पूरी कहानी फिर से तुझे सुनानी है

-



दूर कहीं उस चाँद में
मैं अपने चाँद को देखा करती हूँ
मूंद के अपनी आँखों को
मैं उस चाँद चाँद के सपने में खोया करती हूँ

-



पापा के खिलाएँ बादामो का अब मुझ पर भी असर हो रहा है
मैं भी अब थोड़ा - थोड़ा समझदार हो रहा हूँ 😁

-



ना समझ पाऊँ
छोटी बच्ची हूँ क्या?
तेरे दिए सारे धोखे भूल जाऊं
मैं इतनी अच्छी हूँ क्या?

-



चाँद - तारे तो बजट में नहीं
तुम कहो तो उदयपुर घुमा लाए 😁

-



मेरा चाँद चश्मा लगाता है ❤️
और प्यार से मुझे वो अपनी नूर बुलाता है

-


Fetching छौरी राजस्थान री Quotes