Charu Tirthwal उत्तराखंडी   (____@Charu_tirthwal‹‹‹‹)
203 Followers · 129 Following

read more
Joined 19 January 2020


read more
Joined 19 January 2020

कामयाब होने के लिए अकेले ही संघर्ष करना पड़ता है
लोग तो बस 2 ही बार आगे आते हैं
एक आपको आगे बढ़ते देख टांग खींचने के लिए ,
दूसरा जब आप कामयाब हो जाते हैं, मन मार कर शाबाशी देने के लिए।

-



अगर कोई कहे आपसे कि
तू लड़, तू कर, अपनी जी जान लगा
मैं खड़ा हूं ना,
तेरे पीछे भी तेरे साथ भी,
तो बस कर जाना,
हां पर अगर
हर सही राह पर साथ दे रहा है तो
और तुम्हारी गलतियों को बता भी रहा है तो
क्योंकि दिल से रिश्ता निभा रहा है सामने वाला

और अगर कोई कहे कि
नहीं बस नहीं होगा मुझसे और,
बोझ सा लगने लगा है ये रिश्ता
तो बस खत्म कर देना उसी पल उस रिश्ते को
क्योंकि रिश्ते दिल से निभाए जाते हैं
बोझ बनकर नहीं ....

-



भूलना तुझको चाहती हूं
पर तुझमें ही उलझी हूं मैं ।

निकालना चाहती हूं तेरी उलझनों से
पर इन उलझनों को कैसे सुलझाऊं मैं ?

-



कभी - कभी हैरानी होती है सोच कर
अगर तुम्हारे वो शब्द प्यार भरे थे, तो

जब दिल दुखाओगे वो कितना बुरा होगा ।

क्या उसके बाद तुम्हारे साथ जीने की हिम्मत रह पाएगी मुझमें???
क्योंकि उम्मीद तो टूट सी गई है??

-



चुप होना वहां पर जहां तुम्हें सुनने वाला ना हो
चले जाना वहां से जहां सामने इज्जत करने वाला ना हो।

-



Khi pada tha
"Silence is better then unnecessary drama".

Jisne bhi likha Bhaut sahi likha.......
Kuch line's isi k upar

..…...ki chup ho Jaana bhetar hai
Waha bolne se jaha aapko koi samj nahi sakta.
Aur chup chaap chale jaana behtar hai waha se, jaha aap kisi ko chubhne lago........
Aksar bol nahi paate kuch log ki chale jaao meri life se.
Isliye humko khud hi nikal jaana hota hai shaanti se unki life se........!!!!

-



Koi shaant hai na agr,
To usko kmjor mt samjna.

Aksar samandar ki lhare bhi
shaant raha karti hai
Tufaan k aane se phale......!

-



शब्द......

एक शब्द से दूरियां बढ़ जाती है
तो एक शब्द से दूरियां कम भी की जा सकती है

बस शब्दों को समझने और समझाने का अंदाज हर किसी को नहीं आता।

और अगर आ जाए तो कोई रिश्ता तो क्या जिंदगी की हर बात संवर जाती है।
हालांकि कि कभी - कभी कुछ बातें, हालतों और अवसरों पर भी निर्भर करती हैं.....।

-



पूरी जिंदगी चलना था तुम्हारे साथ
पर तुम दूसरे पड़ाव में ही डगमगा गए।

खुद से ज्यादा विश्वास था तुम पर
उस विश्वास को खुद ही तुम
अलविदा कह गए.....!!!!

-



शायद रिश्ते में कुछ नहीं चाहिए होता
सिवाय इसके,..................कि ,........................................
.................
हो जाए कभी कुछ तो बस
हाथ थामे रखना।
मुझे कुछ चाहिए नहीं तुमसे
बस रिश्ता उम्र भर संभाले रखना।

......................................................................

-


Fetching Charu Tirthwal उत्तराखंडी Quotes