Chandrapal Singhal   (Chandra Pal)
87 Followers · 58 Following

Artist
Joined 10 August 2018


Artist
Joined 10 August 2018
21 MAY AT 10:25

हर पल में हैं हसरतों के फ़साने,
कभी क़िस्से मुकम्मल, कभी आधे अंजाने।

-


10 MAY AT 19:54

यूं ही कोई इंदिरा गांधी नहीं बन जाता,
चुनाव लड़ने और युद्ध लड़ने में फर्क होता है!

-


24 MAY 2024 AT 8:12

मैं इतना अच्छा इंसान नहीं हूं ,
बहुत से द्वंद्वों से भरा हूं मैं,
पता नहीं क्यूं?
एक विरोधाभास सा जकड़ता हैं मुझे,
मुझमें गलत को गलत सहन करने की हिम्मत है
मैं सही कह रहा हूं मैं अच्छा इंसान नहीं हूं!
आज भी प्रयासरत हूं सुखी होने , दुखी न होने में
पर, आज भी सुख दुख के द्वंद्वों से घिरा हूं!
मैं फिर कह रहा हूं मैं अच्छा इंसान नहीं हूं!

-


25 APR 2024 AT 22:38

To a place beyond joy or sorrow That's where I'm leading my heart.

-Sahir Ludhiyanvi

-


14 APR 2024 AT 1:13

Remembering Dr Br Ambedkar Ji on his birth anniversary 💙💐

-


5 APR 2024 AT 10:11

"Pain and suffering are always inevitable for a large intelligence and a deep heart. The really great men must,I think, have great sadness on earth"

Fyodor Dostoevsky

-


22 MAR 2024 AT 19:45

"Silence also has a voice, but it needs a soul to Understand it."

-


18 FEB 2024 AT 18:49

इतने हिस्सों में बट गया हूँ मैं

मेरे हिस्से में कुछ बचा ही नहीं !

ज़िंदगी से बड़ी सज़ा ही नहीं,

और क्या जुर्म है पता ही नहीं !!

-


31 DEC 2023 AT 10:14

बिना भय, द्वेष, वेदना, पीड़ा, नकारात्मक विचारों से रहित यह नया साल आपको खुशहालीमय , स्वास्थ्यपरक जीवन, सकारात्मक विचारों के अद्यतन प्रवाहों और सफलताओं की ऊंचाइयों को छूने हेतु प्रेरित करें।
मंगलकामनाओं के साथ...🤍🫶🏻

-


3 NOV 2023 AT 15:47

"ना जाने कितनी कहानियाँ होंगी उसके पास

वो शख्स जो किसी से कुछ नहीं कहता!!"

-


Fetching Chandrapal Singhal Quotes