हर पल में हैं हसरतों के फ़साने,
कभी क़िस्से मुकम्मल, कभी आधे अंजाने।-
यूं ही कोई इंदिरा गांधी नहीं बन जाता,
चुनाव लड़ने और युद्ध लड़ने में फर्क होता है!-
मैं इतना अच्छा इंसान नहीं हूं ,
बहुत से द्वंद्वों से भरा हूं मैं,
पता नहीं क्यूं?
एक विरोधाभास सा जकड़ता हैं मुझे,
मुझमें गलत को गलत सहन करने की हिम्मत है
मैं सही कह रहा हूं मैं अच्छा इंसान नहीं हूं!
आज भी प्रयासरत हूं सुखी होने , दुखी न होने में
पर, आज भी सुख दुख के द्वंद्वों से घिरा हूं!
मैं फिर कह रहा हूं मैं अच्छा इंसान नहीं हूं!-
To a place beyond joy or sorrow That's where I'm leading my heart.
-Sahir Ludhiyanvi-
"Pain and suffering are always inevitable for a large intelligence and a deep heart. The really great men must,I think, have great sadness on earth"
Fyodor Dostoevsky-
"Silence also has a voice, but it needs a soul to Understand it."
-
इतने हिस्सों में बट गया हूँ मैं
मेरे हिस्से में कुछ बचा ही नहीं !
ज़िंदगी से बड़ी सज़ा ही नहीं,
और क्या जुर्म है पता ही नहीं !!-
बिना भय, द्वेष, वेदना, पीड़ा, नकारात्मक विचारों से रहित यह नया साल आपको खुशहालीमय , स्वास्थ्यपरक जीवन, सकारात्मक विचारों के अद्यतन प्रवाहों और सफलताओं की ऊंचाइयों को छूने हेतु प्रेरित करें।
मंगलकामनाओं के साथ...🤍🫶🏻-
"ना जाने कितनी कहानियाँ होंगी उसके पास
वो शख्स जो किसी से कुछ नहीं कहता!!"-