आँखे मेरी प्यार के लफ़्ज़ बयां नहीं कर पाती है
शायद इसलिए मेरी आंखे तुमसे नजरे चुराती है...-
सुनो मुझे मीठा बहुत पसंद है..
तुम खिलाओगी क्या?
Chocolate तो सभी देतें है एकदूसरे को..
तुम मिठाई लाओगी क्या?-
*दुनियां के सामने अकड़ कर चलने वाला लड़का*
*अगर झुक कर तुम्हारी पायल बांधे तो वो इश्क़ है*-
जला कर प्यार के ये छोटे से दीप अब तुम चली हो कहाँ
अभी तो सिर्फ मेरा दिल रोशन हुआ है पूरा संसार अभी बाकी है-
अपने आप को मेरे दिल मे addition करके
मेरे सारे दुख दर्द को subtract कर देती है
खुशियों का multiplication करके
नकारात्मकता का division कर देती है.. ❤️-
जब हम स्कुल में थे तब हमारी जिंदगी
मानों जैसे खुशियों के रंगों से रंगीन थी
स्कुल जब छुटा तो इस बात का एहसास हुआ
की स्कुल लाइफ ही सबसे बेहतरीन थी
दोस्तों के साथ मस्ती करना
दोस्तों में ही पूरी दुनिया लीन थी
स्कुल जब छुटा तो इस बात का एहसास हुआ
की स्कुल लाइफ ही सबसे बेहतरीन थी
वो दोस्तों की लड़ाई टीचर की डांट सुनना
मानों जिंदगी ईन बातों की शौकिन थी
स्कुल जब छुटा तो इस बात का एहसास हुआ
की स्कुल लाइफ ही सबसे बेहतरीन थी
अब वो दिन याद आयेंगे तो सोचेंगे
उस समय हमारी जिंदगी कितनी हसीन थी
स्कुल जब छुटा तो इस बात का एहसास हुआ
की स्कुल लाइफ ही सबसे बेहतरीन थी-
जिंदगी तो बाकी है लेकिन सुकून छिन सा गया है
स्कुल खत्म क्या हुआ मानों हमारी झोली से कुछ गिर सा गया है
अब कानो में स्कुल की वो घंटी सुनाई नहीं देगी
अब जिंदगी हर मोड़ पर हमसे परिक्षा लेगी
भले ही भारी बस्तों से छुटकारा हमें मिल गया
पर कंधों पर जिम्मेदारी का बोझ भी तो बड़ गया
स्कुल यूनीफॉर्म पहनना बिल्कुल नहीं भाता था
अब नहीं पहन पाएंगे ये सोच दिल घबराता है
उफ्फ.. सुबह उठना बस्ता उठा कर स्कुल चल देना
दोस्तों के साथ हंसना खेलना और गले मिलना
अब दोस्त तो होंगे पर मतलब कि दोस्ती रह जाएगी
जिंदगी के समंदर में उम्मीदों की कश्ती रह जाएगी
काश. स्कुल और हमारा साथ यूँ ही बना रहे
स्कुल में एक दिन हमारी कामयाबी का बिगुल बजे..-
कि हर बार तुम्हारी सूरत पर फिदा होना हैं
हा मुझे हर बार तुम्हारे मोहब्बत का गुलाम होना है-
कर रहें हैं इंतजार इस जन्म में और सातो जन्म करना है
चाहिए मोहब्बत तो सिर्फ तुम्हीं से भले प्यार बेशुमार करना है..-
नजरों से लिखी
जाती है दिल की दास्तानें..
सभी कहानी कलम की
मोहताज नहीं होती....-