तुम आए तो जीवन में करार आया,
तुम आये तो साथ बहार आया,
जीवन बना बसंत, हर तरफ उमंग फैलाया,
तुम आये तो मन ने सुकून, दिल ने प्रेम बरसाया,
रहो हमेशा साथ, यूहीं चले संग जिंदगी,
होती रहे मोहब्बत की बारिशें,
जीवन मे रहे खुशियों का बादल छाया||-
◆from Bhilai
◆I write what i feel about... read more
Meri ishq ki nadiya ab tujhase hi bahti hai,
Meri muskan ab tujhse hi nikharti hai.
Din ab chahchahati hai,
ratein sukun pahuchati hai,
Meri zindagi ki gaadi ab
tere sang hi safar pe nikalti hai...-
Ye aakhen jab bhi tera didar karti hai,
bina bole tujhse batein hazar karti hai.
takti rahti hai tumko hi qunki,
ye nadan bas tumse hi mohabbat karti hai.-
Teri ye kaali ghata si zulfein jab lahrati hai mere dil me tufan laati hai,
Kya kahu e zahe-nasiib teri har ek adaa mujhe diwaana bana jati hai ||-
भटकते हुए राही को जैसे मंजिल मिल गई हो!
दरिया में ढुंढते नाविक को जैसे साहिल मिल गई हो!
बगिया में खिलें फूलों को जैसे उनकी खुशबू मिल गई हो!
तुझ संग ऐसी खिली जिंदगी मेरी जैसे इसे इसकी जिंदगी मिल गई हो!-
कि मै साफ नदी सा हूँ,
या तुमको प्रदुषित नदी का
फिलटर पानी ही पसंद है!!!-
दो अनजाने चले साथ जिंदगी बिताने!
दोनों मिले हुईं कुछ गुपचुप बातें,
बातों का सिलसिला हुआ कामयाब,
दोनों ही के दिल ने किया इश्क़-ए-इज़हार,
चलती थी लम्बी बातें,खोएं रहते दोनों एक दूजे में,
कभी किस्से पूराने सुनाते,कभी ख़्वाब नये साथ सजाते,
दिन यूँ ही गुजरती रहता संध्या का इंतज़ार,
खो जाते फिर बातों मे,बुनते नऐ जीवन का तान-बाना,
खुश है बेहद,करते याद खुदा को, कि तूने हमें मिलाया है,
मागते आशीष कि रखना रहमत,नीरोग रहे जो संसार हमने बसाया है-
चलो पिरोवो सभी ख़्वाहिशें अपनी,
मै पूरा करने उसका धागा बन जाऊँगा।
कहो कहाँ है खुशियाँ तुम्हारी,
मै तुझ तक पहुचने उसका ज़रिया बन जाऊँगा।
मांगो कभी मन्नत तब रखना विश्वास,
मै अंजाम देने उसका फरिस्ता बन जाऊँगा।
न खोना कभी मुस्कान अपनी,
मै विदूषक बन हमेशा तुझे हंसाऊंगा।
जब हो अंधेरा न घबराना कभी,
मै बन सूर्य हमेशा उसे मिटाऊंगा।
तू है हिम्मत मेरी,रखना सहेजे इसे,
जो रहे तू साथ मै हर मुश्किल दूर भगाऊंगा।-
तुम चांद बन चमको क्षितिज मे,
तुझे निखारने मैं अंधेरा हो जाऊँ।
तू खुशबू बन फैले फिजाओं मे,
मैं तेरे लिए अपनी बगिया सजाऊँ।
सदा मुस्कान छाईं रहे चेहरे पर तुम्हारी,
इस मुस्कान की मै वजह बन जाऊँ।
नज़र न लगे तुझे ज़माने की,
चाहिए तो मै तेरा काजल बन जाऊँ।।-