संबंध में बुद्धि नहीं,
दिल की शुद्धि होनी चाहिए!-
☣ Ôwņ ŘúĽÊś ☠
🎧Muѕíc Addíctєd..
🍟foodie🍕
TřÛśť 💯
👉... read more
Dear Sukoon 💕
मेरे पास है तू
मेरे साथ है तू
ये दूरियां तो बस नाम की है
मेरे दिल में आबाद है तू......-
मुझे मोहब्बत है अपने हाथों
की सब उँगलियों से,
ना जाने कौन से ऊँगली पकड़ के
“माँ” ने मुझे चलना सिखाया होगा…-
हम हर किसी के लिए खुद को अच्छा साबित नहीं कर सकते हैं,,
हम उनके लिए बेहतरीन है जो हमें समझते हैं,,
इंसान खुद की नजर में सही होना चाहिए, बाकी दुनिया तो भगवान से भी दुःखी है।-
कुछ तुमको अजीज है अपने उसूल....
कुछ हम भी ज़िद के मरीज़ हैं।-
मातृभाषा का नहीं स्वाभिमान जिसे,
क्या प्रेम देश से होगा उसे ।
वही पुत्र सुपुत्र कहलाए भारत मां का,
जिसका एक ही नारा है;
हिंदी है हम हिंदी हमारा अभिमान है।।-
गोकुल में है जिनका वास,
गोपियों संग जो करें रास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैय्या,
ऐसे हमारे कृष्ण कन्हैया।-
वादों की तरह, इश्क भी आधा रहा!
मुलाकाते तो कब से न हुई ,अब इंतजार भी न रहा !!-
तुम बस मेरे होठों की मुस्कान बनाए रखना;
यकीनन, तुम्हारे हाथों में मेरे नाम की ही मेहंदी रची जाएगी !!-