Chandra Pal Verma   (सी.पी. वर्मा)
544 Followers · 314 Following

read more
Joined 21 July 2018


read more
Joined 21 July 2018
3 AUG AT 19:29

जहाँ तेरी याद ना आए वो तन्हाई किस काम की,
बिगड़े रिश्ते न बना दे वो खुदाई किस काम की,
बेशक हमें जाना है अपनी मंजिल तक,
लेकिन जहाँ से अपने न दिखाई दें वो ऊँचाई किस काम की...

-


3 AUG AT 14:22

दोस्त न मिल सकें वो शोहरत ओ साँमा न हो,
द्वारिका क्या है जहाँ कोई सुदामा न हो।।
Happy Friendship Day
❤❤

-


30 JUL AT 21:33

जिंदगी सफल तभी मानी जाती है,
जब खुद का परिचय खुद न देना पड़े...

-


4 JUL AT 0:34

किसी के हँसने की बजह बनों,
रुला तो कोई भी सकता है...

-


6 APR AT 11:50

किसी का घर उजाड़ कर बसे तो क्या बसे,
किसी को रुला कर हँसे तो क्या हँसे....
जंगलों को काटना बंद करो 🙏🙏
save forest save nation

-


2 APR AT 11:46

दुनियाँ की हर चीज कीमती है,
पाने से पहले
और खोने के बाद...

-


1 APR AT 7:15

यदि कोई तुम्हारे प्रति पूर्ण रूप से समर्पित हो,
तो तुम प्रयत्न करना कि इसका उसे कभी पछतावा ना हो...

-


15 MAR AT 22:37

पाने को कुछ नहीं !
ले जाने को कुछ नहीं !!
उड़ जाएंगे एक दिन तस्वीर से रंगों की तरह !
हम वक्त की टहनी पर बैठे हैं परिंदों की तरह !!

ना राज़ है "ज़िन्दगी" ना नाराज़ है "ज़िन्दगी"
बस जो है, वो आज है... "ज़िन्दगी"

-


14 MAR AT 18:43

सब वक्त वक्त की बात है साहब,
वक्त सब बदल देता है,
चाहे नजर हो या नजरिया,
जिसे लोग आज रंग कहते हैं,
कल उसे दाग कहेंगे...

सभी ( रंग लगाने वालों, लगवाने वालों व रंग बदलने वालों )
को रंगों के पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएं
💐💐💐

-


14 MAR AT 16:21

ख्वाहिश नहीं कि तुझे रंग लगाऊं मै,
चाहत है कि तेरे रंग में रंग जाऊं मै...

-


Fetching Chandra Pal Verma Quotes