किसी का घर उजाड़ कर बसे तो क्या बसे,
किसी को रुला कर हँसे तो क्या हँसे....
जंगलों को काटना बंद करो 🙏🙏
save forest save nation-
Founder & C.E.O. OF Sarthak Consultancy Services
Counselor for Higher Education
Busi... read more
यदि कोई तुम्हारे प्रति पूर्ण रूप से समर्पित हो,
तो तुम प्रयत्न करना कि इसका उसे कभी पछतावा ना हो...-
पाने को कुछ नहीं !
ले जाने को कुछ नहीं !!
उड़ जाएंगे एक दिन तस्वीर से रंगों की तरह !
हम वक्त की टहनी पर बैठे हैं परिंदों की तरह !!
ना राज़ है "ज़िन्दगी" ना नाराज़ है "ज़िन्दगी"
बस जो है, वो आज है... "ज़िन्दगी"-
सब वक्त वक्त की बात है साहब,
वक्त सब बदल देता है,
चाहे नजर हो या नजरिया,
जिसे लोग आज रंग कहते हैं,
कल उसे दाग कहेंगे...
सभी ( रंग लगाने वालों, लगवाने वालों व रंग बदलने वालों )
को रंगों के पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएं
💐💐💐
-
ख्वाहिश नहीं कि तुझे रंग लगाऊं मै,
चाहत है कि तेरे रंग में रंग जाऊं मै...-
अकेला होना तुम्हें ये भी सिखाता है कि
वास्तव में तुम्हारे पास स्वयं के अलावा
और कुछ भी नही है...-
माँ की कुछ अलग ही बात है,
वैक्यूम क्लीनर नही है,
पर घर हमेशा साफ है,
AC नही है पर माँ के आँचल में ठंडक का अहसास है,
क्योंकि माँ की कुछ अलग ही बात है,
बिना वाशिंग मशीन कपड़े साफ और चमकदार हैं,
रोटी मेकर नही है लेकिन रोटी में बहुत मिठास है,
सारी मशीनों के किरदार माँ में साफ हैं,
क्योंकि माँ की कुछ अलग ही बात है...
Happy Women's Day-
हमें फिर से एक कोरे पन्नों की किताब
मिलने वाली है 365 पेज की...
ये जिम्मेदारी हमारी है कि इस बार उसका
प्रयोग सही ढंग से हो...
Happy New Year 2025
💐💐💐-
लड़की के बाप को 25 साल के लड़के में वो सब चाहिए,
जो उसे खुद हासिल करने में 50 साल लग गये...-