Chandra Mohan Yadav   (✍🏻©️Ⓜ️)
347 Followers · 2 Following

Joined 23 October 2017


Joined 23 October 2017
14 DEC 2024 AT 11:54

...✍🏻​ 🇱​ove ​🇨​are ​🇲​agic :(

-


20 JUL 2024 AT 21:31

जिसने दिया बुरा वक़्त,
वो सुन भी नहीं पाते कुछ बुरा शब्द ।
जिनसे उम्मीद थी के साथ देंगे ।
मेरे बुरे वक़्त में मुझे संभाल लेंगे ।
इस दौर में मेरी गलतियों को हँस कर टाल देंगे ।
वो नाज़ से कहते है जब पहले ना सहे,
तो अब क्यों तुम्हारे नखरे मान लेंगे ।
...✍🏻©️Ⓜ️

-


20 JUL 2024 AT 2:29

You talk about destiny.
I think of eternity.
You want a perfect soul.
I'm playing an immortal role.
Someone's trauma is getting healed.
Here, my love is getting killed.
You admire their words.
I am leaving your world.
You are chilling with a weirdo.
I'm living alone with my shadow.
You are walking on their way.
I awaited long for some ray.
We are now on a different note.
I'm crying a lot and you're tying the knot.
Togehter we were amazing.
Now, life is freaking apprehensive.
It's useless to discuss anymore.
Just be happy and let yourself roar.
Seems, we are on the verge of end.
Let's say the hardest Goodbye, dear friend.
...✍🏻©️Ⓜ️

-


29 JUN 2024 AT 18:31

यादें है बातें है ।
हुई तुझसे अनगिनत मुलाक़ातें है ।
अब याद आएँगी वो रातें भी ।
जब लड़ कर सो जाते थे बिन किए बातें ही ।
मेरी मुस्कुराहट भी अब सताएगी ।
मेरे ही लबों पे आने से कतराएगी ।
तुझ बिन अब रातें लम्बी हो जाएगी ।
तेरे ना होने से धूप में भी अंधेरा ही छाएगी ।
मुकम्मल नहीं हुई मोहब्बत हमारी ।
तुझ बिन अधूरा रह जाएगी ।
करूँगा मैं इंतेज़ार एक नया जन्म लेकर ।
तब नहीं कर सकेगा कोई मुझे तुझसे अलग ।
अगली बार आऊँगा तेरी ही जात बनकर ।
...✍🏻©️Ⓜ️

-


12 NOV 2023 AT 11:06

रौशनी से जगमगाता ये आसमान🎆
पटाखों की गूँज से गुलज़ार ये पाताल💥
आया है खुशिओं का त्यौहार🥳
दीपक की थाली रखना हाथों में तैयार🪔
आएँगी माता लक्ष्मी संग दुखहर्ता श्री गणेश🙏🏻
चलो अर्पित करें दीपों🪔
और फूलों🌺से सजा हार
और करें कामना😇
ईश्वर लाए सबके जीवन में
खुशिओं का बहार🥰
...✍🏻©️Ⓜ️

-


14 DEC 2022 AT 11:45

हर किसी से स्नेह निस्वार्थ हो ।
प्रेम केवल एक से स्वार्थ हो ।
एक दूसरे से ही हर आशा हो ।
खुशी ज्यादा, कम निराशा हो ।
गीता में भी ऐसा प्रेम गलत नहीं ।
सब कुछ सही, जब तक तुम्हारे मन में कुछ गलत नहीं ।
...✍🏻©️Ⓜ️

-


28 MAY 2022 AT 18:21

अरसे बाद पूछा उसने क्या हाल है ।
बताऊँ मैं कैसे इस दिल में छुपे कितने राज़ है,
सिने में दफ्न अनगिनत अनकहे मलाल है ।
लाखों की इस भीड़ में उसका ही इंतज़ार था ।
पूछे बस हाल मेरा? इससे ज़्यादा का आस था ।
जाते जाते कह गई कुछ ऐसा,
सुनने के लिए ना जाने मैं रहा कब से तरसता ।
कानों को ना हो रहा था यकीन ।
घट रहा था जो मंज़र,
आँखों को लग रहा था सब हसीन ।
मैं डूबा जा रहा था किसी अंजान नशे में ।
थमना चाहता भी नहीं, था मैं इतने मज़े में ।
...✍🏻©️Ⓜ️— % &

-


26 MAY 2022 AT 11:14

हार चुका हूँ मैं ज़िंदगी की हर दौड़ ।
अब हिम्मत नहीं चल सकूँ थोड़ा और ।
जिस दिन टूटेगी साँसों की डोर ।
मुड़ कर ना देखूँगा दुबारा इस ओर ।
...✍🏻©️Ⓜ️— % &

-


25 MAY 2022 AT 22:05

ना कर इश्क़ इतना,
कि तेरा प्यार आम हो जाए ।
ना बन दीवाना इतना,
कि तू ही नीलाम हो जाए ।
किया जो ऑंखें मूंद भरोसा ।
तो मायूसी ही हाथ आए ।
कर थोड़ी कदर अपनी खुद,
हमेशा मरहम से ना जख्म भरा जाए ।
ऐ दीवाने कर हर खंजर की तैयारी ।
लगे दुश्मन की गोली या अपनों की बोली ।
हो शरीर जख़्मी या दिल छल्ली ।
ना टूटे तू ना तेरी मोहब्बत की गठरी ।
कर इश्क़ इतना,
हर दिल में तेरी मोहब्बत रहे बिखरी ।
...✍🏻©️Ⓜ️— % &

-


1 MAR 2022 AT 11:05

।। ॐ नमः शिवाय ।।
मेरे भोले तू है मेरा विधाता।
जन्म से मृत्यु तक तुझसे ही है हर नाता ।
भोले तेरे ही छाया में है जीवन मेरा ।
जगत के हर कण में तू , कहे ये मन मेरा ।
रोते बिलखते आता जुबां पर नाम तेरा ।
हँसते मुस्कुराते रहता याद तेरा ।
हर घड़ी रहता तेरा ही सहारा ।
हे! महादेव करना मुझ पर दया इतना सारा ।
हर कदम पर मिले सफलता ढेर सारा ।
शत शत नमण आपको ।
सती के पति, देवों के देव
हम सब के महादेव ।
करना सबका कल्याण मेरे नाथ ,
शीश झुकाते आपके चरणों में
बाबा विश्वनाथ 🚩
...✍🏻©️Ⓜ️— % &

-


Fetching Chandra Mohan Yadav Quotes