Chandra Jyoti   (Chandrajyoti)
584 Followers · 648 Following

Joined 25 August 2019


Joined 25 August 2019
25 SEP 2024 AT 23:41

मैं किताब लिखूंगी,
मैं लिखूंगी तुम्हे और उसमें तुम्हें बेहिसाब लिखूंगी
कुछ पंक्तियां नहीं, पूरी एक कायनात लिखूंगी
तुम जो ये सोचते हो की मै भूल जाऊंगी,
तुम्हें लगता मै सीधी साधी लड़की हूं ,
लडूंगी नहीं,
मेरी जान
मैं इश्क में मिली हर दर्द का हिसाब लिखूंगी ।

-


22 SEP 2024 AT 22:29

आसान नहीं था नजदीकिया में ,
दूरिया बनाए रखना।
हम हार बैठे दिल अपना उनकी सादगी पर,
लगा कर जुबा पर ताला इश्क का।

-


2 SEP 2024 AT 21:05

Dil toota sambhla phir jaa kar kahin dil ko sabr aaya
Khushiyon mein sara jahan tha mere saath
Takleefon mein sirf mera khuda nazar aaya.

-


6 JUL 2024 AT 19:21

उसकी बनने के लिए
उससे और खुद से रोज लर रही हूं।
फिर भी ना लाराई ख़तम हो रहा है ना रिस्ता.

-


2 JUL 2024 AT 1:26

लोग
और,
लोगों की बातें
परस्तियों के हिसाब से
बदलती रहती है।

-


7 JUN 2024 AT 1:40

सुनो- मेरे पास कोई अपना नहीं है जिससे मैं अपना हर दुख सुख बटू, दिल की बात बता सकू। पर जब लगे कि तुम अकेले हो, मुझसे बात करना। परेशानी जैसी भी हो मैं तुम्हारे साथ रहूंगी। तुम बस अपना ख्याल रखना और होठों पर वो मुस्कान भी जो मेरे दिल को सुकून देती है।

-


24 MAY 2024 AT 22:55

I'm really enjoying my privacy these days.

I don't care to be seen, heard or prove any points. Just living and elevating in silence and peace.

-


17 MAR 2024 AT 21:17

ज़िन्दगी का हिसाब
कुछ रूखी सी यादें,
कुछ उलझी सुलझी बातें।
और कुछ सूखे हुए थे,
रखे फूल गुलाब के
रखा गिन- गिन अधूरे,
स्वप्नों को सहेज कर।
संभाला अधलीखे पन्ने,
खोल हर किताब के ।
शौक छोड़ा आस तोड़ा,
और बदल के रास्ता।
खर्च हो गयी जवानी,
बिखरे पत्ते ख्वाब के ।

-


9 MAR 2024 AT 9:39

तुम बाँट सको मेरे कंधे पर
सर रखकर दुःख अपना,
मैं तब ही सही मायने में
अपना प्रेम सफल समझै !

-


8 MAR 2024 AT 0:21

Kitni umeede thi, kitne khwab the Kitna kuch pana tha zindagi mai Aur hai kya?

Bas kuch tute hue rishte, bikhre hue Khwab aur hara hua dil Jise sambhalte sambhalte bhool gaya Zindagi jeena bhi hai.

-


Fetching Chandra Jyoti Quotes