chandni mishra  
20 Followers · 3 Following

Joined 26 February 2020


Joined 26 February 2020
17 JAN 2022 AT 19:18

थोड़ी बुरी तो थोड़ी अच्छी भी हूं,
जैसी भी हूं महादेव की बच्ची हूं।
❣️

-


17 DEC 2021 AT 3:22

Khuda bhi jab kisiko apna banakar bhejta hai..
na jane kyu usse hi hamse chhin leta hai.🥲

-


17 DEC 2021 AT 3:12

Jo muqaddar mein nhi hota,
unse milna bahut yaadgaar hota hai.

-


17 DEC 2021 AT 3:09

तू ही दर्द तू ही सहारा है मेरी जिंदगी का,
तू ही सुबह तू ही आवारा है मेरी हर शाम का,
तू ही खुशी तू ही खालीपन है मेरे जीवन की,
तू ही हमदर्द तू ही मुकम्मल किस्सा है मेरी जिंदगी का।

-


3 OCT 2021 AT 1:53

जब तक तेरी तस्वीर ना देखूँ,
सुबह अधूरी है जब तक,
तेरे लफ्ज ना सुनूं,
चाय तो चाय शक्कर भी फिकी लगती है,
जब तेरे पास होने को महसूस ना करूं।


-


28 JUL 2021 AT 16:54

चलो फिर से नई एक शुरुआत करते हैं,
फिर से एक मुलाक़ात करते हैं,
पुराने सभी गीले शिकवे भुलाकर,
सपनो को पूरा करने की बात करते हैं.

-


23 JUL 2021 AT 1:27

हम भी पूरे होंगे,
हमारे ख्वाब भी पूरे होंगे,
जाना एक बार अपना कर तो देख,
खुदा कसम हम बड़े हसीन होंगे।

❣️

-


23 JUL 2021 AT 1:08

दिन भर उसीका ख्याल और रातों में,
उसकी यादों का पहरा क्यों होता है?
बातें होती नहीं अब मगर हर बात में,
उसीका जिक्र क्यों होता है?
वो खुश है मुझसे अलग होने के बाद,
मगर उसके गमों का एहसास मुझे क्यों होता है?
वो बहोत दूर है मुझसे मगर मुझे,
उसके आस पास रहने का एहसास क्यों होता है?

-


23 JUL 2021 AT 0:54

मैं जीना सीख गई,
तुमने जो हाथ थामा,
कांटो पे चलना सीख गई,
तुमने जो मुझे अपनाया,
खुश रहना सीख गई,
कट तो पहले भी रही थी जिंदगी,
तुम मिले तो सांस लेना सीख गई।

-


21 JUL 2021 AT 17:40

एक मोड़ ऐसा भी आएगा,
तुम्हें हमारी जरूरत और,
हमें तुम्हारी जरूरत होगी,
मंजिल तो एक होगी,
मगर रास्ता अलग होगा,
मिलेंगे तो बहुत चाहने वाले,
मगर हम जैसा इश्क
निभाने वाला नहीं होगा,
तरसेंगे एक – दूसरे की मदद के लिए,
मगर जिंदा लाश बनकर,
एक दूसरे को निहारना होगा,
चाहत होगी आखिरी मुलाकात की मगर,
खुद की हिम्मत बनकर आगे बढ़ जाना होगा।

-


Fetching chandni mishra Quotes