तुम्हारा साथ लोगों को जब तक पसंद है तब तक ही उसके साथ रहो बेवजह अपना वक्त उसे दोगे तो वह तुम्हारा वैल्यू करना बंद कर देगा
-
अपनी कमजोरी अपने पास रखो
किसी को बताओगे तो सच में साबित
करेगा कि वह तुम्हारी कमजोरी ही है ........-
किसी का यू चले जाना और वापस आना
......ये हमारी मासूमियत है या कमजोरी
जो लोगों को बार-बार आने और जाने ...
का मौका देते हैं .....?-
हम अपने अच्छे दिनों में उन्हें याद करते हैं
जिसे हम प्यार करते हैं और बुरे वक्त में उन्हें
याद करते हैं जो हमसे प्यार करते हैं ।-
हम समय निकालकर लोगों से बातें करते हैं
और लोग अगर समय बच जाए तो बातें करते हैं-
हम ये भूल जाते हैं कि हम लोगों के लिए सिर्फ
जरूरत है ना कि जरूरी और यही हमारे
दुख का सबसे बड़ा कारण बनता है-
अच्छे और बुरे इंसान का फैसला हम
अपने गुजरते वक्त के साथ कर लेते हैं-
मांगा नहीं जाता वक्त, और जरूरत बीतने
के साथ , एक आता है और एक चला जाता है।
" मोहब्बत और नफरत "-
कुछ खामोशी से नाराजगी
बदलते वक्त का रफ्तार
कुछ दर्द भरे रिश्ते
मीठे एहसासों का इंतजार
-