कभी - कभी लगता है
सबकुछ तो ठीक है
पर पता नहीं क्यों, फिर
सब अधूरा सा लगता है...-
** अगर सब खुश तो हम खुश **
एक भारत नेक भारत
जय हिन्द जय भारत
कभी - कभी लगता है
सबकुछ तो ठीक है
पर पता नहीं क्यों, फिर
सब अधूरा सा लगता है...-
हौंसले के आगे मुश्किलें भी हारी है,
मेहनत के साथ संघर्ष जारी है,
करके सफर चले है हम
अब तो बस जीत की तैयारी है.....-
दुनिया संघर्ष नहीं सफल इतिहास देखती है.
ये तपन कहा ये तो बस बरसात देखती है.-
बस लड़ते रहो चुनौतियों से संघर्ष बड़ा है
जीतता भी वही है जो हालातों से लड़ा है-
निरंतरता, गंभीरता
सयंम, अनुशासन
ये चार आदते आपको
शिखर तक ले जाती है-
जरूरी नहीं हर कोई प्रभाव मे
अर्जुन बन जाये
कोई द्रोणाचार्य के अभाव मे
एकलव्य भी बन जाता है — % &-
"जीत जाना
और सीख जाना दोनो
प्रयास करने पर ही संभव है"— % &-
माँ से पैसे लेते लेते कब,
माँ को पैसे देने की उम्र हो गई
पता ही नहीं चला— % &-