*जय श्री राम*
जीवन में कुछ भी एकतरफा नही चलता है
अगर आप लेने के इच्छुक है तो
आपको देना भी सीखना चाहिए
फिर चाहे वह प्रेम हो
पैसा हो या आदर सम्मान...
*राधे राधे*🙏🙏-
कोशिश तो कीजिए कोई तो फायदा होगा,,💯💯
कुछ नहीं तो फिर भी शून्य से तो ज़्यादा ही होगा,,
🙂🙃-
*यदि आप में किसी भी*
*बुरी आदत,व्यक्ति या वस्तु को*
*एक ही क्षण में त्याग ने की*
*क्षमता नही है तो यकीनन आप*
*जिंदगी में कुछ भी बड़ा नही*
*कर सकते !!*
*राधे राधे*-
*जय श्री राम*
*अपने नजर में सही रहो*.
*दुनिया की मत सोचो*
*अपना कर्म ईमानदारी से करो फिर चाहे कोई आपकी अच्छाई करे या बुराई फिक्र मत करो* .
*जब लोग संसार बनाने वाले में कमियां तक निकाल देते है तो हम फिर भी इंसान है*...!!
*राधे राधे*-
*जय श्री राम*
"मनुष्य का मनोबल ही उसकी सबसे बडी ताकत है ...
जो अपने मन को हर परिस्थिति में शांत और स्थिर रखता है...
वही सफल होता है..।"
*राधे राधे*-
जय श्री राम
*जो धर्म और व्यवहारिक मर्यादा को त्याग देता है, वह स्वार्थ , ईर्ष्या एवं लालच में प्रवृत्त हो जाता है। उसके आचार और विचार दोनों भ्रष्ट हो जाते हैं, इसलिए ऐसे लोग समाज में कभी सम्मान नहीं प्राप्त कर पाते है*।
राधे राधे 🙏-
जय श्री राम
किसी से ईर्ष्या करके मनुष्य दूसरे का कुछ नहीं बिगाड़ सकता, बस केवल अपनी नींद और सुख चैन अवश्य खो देता है, न संघर्ष खत्म होता है और न ही शिकायतें, धीरे धीरे जो खत्म हो रही है वह है उम्र!*
*धैर्य में ऐसी ताकत होती है जो सताने वाले की बुनियाद तक हिला देती है!!*
राधे राधे-
ख़ुद से ही अब ख़ुद का पता पूछते हैं
मिल रही हर सजा की वजह पूछते हैं
तेरे बाद न है कोई आरजू न बचा कोई जश्न
अपने घर में ही अपनी जगह ढूंढते हैं
खामोशियाँ भी गुनगुनाती हैं वही तरन्नुम
अब तो
जहाँ राख हो जाएँ तेरी यादें वो जगह ढूंढते हैं
साँसों के चलने की वज़ह पूछते हैं
ख़ुद से ही ख़ुद की ख़ता पूछते हैं,
अब अपना ही पता पूछते हैं, 💔💔😭-