देख कर हमें यूं ही कोई मुस्कुरा दे.!
बांसुरी वाले..
जप लूं फिर मैं भी राधे-राधे..
राधे-राधे🙏🙏-
महादेव का भक्त🙏🙏
बिहारी लड़का
बस दिल❤में जो आता है वह बयां🖋कर देते हैं
Instagram- ... read more
जिंदगी अक्सर मुझसे पूछती एक सवाल है..!
जिए जा रहा हूं किस धुन में...
मुझे खुद का ही नहीं ख्याल है..!!-
इन बादलों का क्या कसूर..
यह तो हर पल बरसने को बेताब है..!
कहीं वीरान है जमीं बगैर इसके..
बरस जाए कहीं तो आ जाता सैलाब है..!!-
शिकायतें तो मैं रब से भी करता हूं..
बस वो तुम्हारी तरह नाराज नहीं होते..!!-
यूं खामोश रहना मेरी फितरत नहीं..!
मुस्कुराता मैं भी हूं..
मगर जब दिल❤रोता है.!!-
~कोरोना का कहर~
अब न कोई आसपास है..
खबर फैली है जब से..गले में खराश है.!
ना किया कोई गुनाह..मुंह छुपाए हैं फिर भी..
गुजर रहे हैं कैसे-कैसे मुकाम से..!
दूर हो जाते थे जो मर्ज..
अदरक तुलसी वाले जाम से..!
अब न पूछो कि..हालात हो गए हैं ऐसे..
यमराज दिखने लग जाते हैं जरा सी जुकाम से.!-
यूं ही तो नहीं वीरान है यह गलियां..
है सन्नाटा पसरा इन बाजारों में.!
रुखसत हुए इस जमाने से जो..
आती है उनकी खबर हजारों में..!
रहम कर ऐ मालिक..अब टूट सा गया हूं मैं..
हर रोज पढ़कर यह खबर..अखबारों में.!-
रंगों का यह त्यौहार..
आपके जीवन में करें खुशियों की बौछार
है ईश्वर से यही प्रार्थना..
सदा मुस्कुराता रहे आपका घर परिवार
होली की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं
🙏🙏-
ए जिंदगी..ना ले अब इम्तिहान मेरा..
मैंने जीने की खातिर, कई मर्तबा किया पहल है.!
मैं थक गया हूं इस कदर..कि अब ख्वाहिश-ऐ-सुकून में..
यह सांसो कि शोर भी डाल रही खलल है.!!
-
मेरे जख्म पर कोई मरहम ना लगाओ..
इसे यूं ही तरोताजा रहने दो..!
मैं ढल ना जाऊं उसके आंसुओं पे...
उनसे नफरत करने की कोई वजह रहने दो.!!
-