Chandan Mishra   (The Pseudo Saint)
2.3k Followers · 224 Following

Joined 31 August 2016


Joined 31 August 2016
19 SEP AT 12:41

होंठों पे एक शरारत, और आँखों में कोई साज़,
तुम्हारी साँसों में घुल कर, मेरा दिल कर रहा है परवाज़।
करीब आओ तो सही, ये दूरियाँ क्यों हैं आज,
मेरे दिल की धड़कनें, कह रही हैं एक नया आगाज़।

-


19 SEP AT 12:35

नज़रें मिलीं, तो दिल में एक हलचल सी हुई,
क्या ये महज़ मोहब्बत है, या कोई और ही जादूगरी हुई?
लबों पे मुस्कान, आंखों में कोई तो बात है,
लगता है आज फिर, मेरी नींद तुम्हारे नाम हुई।

-


8 SEP AT 7:28

एहसास ना मुरझाने देना, वजूद की गहराई में,
यही तो ताबीर हैं, इश्क़ की सच्चाई में ।
एहसास ना मुरझाने देना, अपने दिल के उजालों में,
यही तो चैतन्य को जोड़ते हैं, औलोकिक ख्यालों से।।

-


8 SEP AT 1:34

सपनों से इश्क़ करो तो हक़ीक़त जवां होती है,
हौसलों की धड़कन से ज़िन्दगी बयाँ होती है।
जो दिल से यक़ीन करे अपने सफ़र पर,
उसके क़दमों में हर मंज़िल रवां होती है।

-


8 SEP AT 1:25

As Robert Frost said: “I took the road less traveled by, and that has made all the difference!”

रास्तों से मत डर, हर मोड़ सिखाएगा,
ग़म का अंधेरा भी आख़िर रोशनी दिखाएगा।
ज़िन्दगी का सफ़र है सीखने का नाम,
गिरते हुए इंसान ही उठना सीख पाएगा।

-


8 SEP AT 1:16

ज़िन्दगी का सफ़र है जैसे मोहब्बत की तलाश,
हर धड़कन में छुपी है किसी ख़्वाब की प्यास।
मंज़िल से ज़्यादा क़ीमती हैं ये राहें,
जो रूह को सिखाती हैं जीने का एहसास।

-


8 SEP AT 1:09

ज़िन्दगी का सफ़र है सुकून भी, तूफ़ान भी,
कहीं तन्हाई की गूँज, कहीं महफ़िल का सामान भी।
हर क़दम पे छुपा है कोई रहस्य अनकहा,
ये सफ़र ही दरअसल है इबादत, इम्तिहान भी।

-


8 SEP AT 0:58

प्यार वो रिश्ता है जो वक़्त से नही है बंधता,
ये तो आत्मा की वो खुशबु है, जो जन्मों तक है महकता।

-


5 SEP AT 18:30

Whatever I am, is the gift of your care,
The strength in my soul was first nurtured there.

You taught me to dream and to reach for the skies,
To seek deeper truths, to be thoughtful and wise.

The vision I hold is the light you bestowed,
A compass within me that steadily showed.

My journey is shaped by the words you convey,
With gratitude I honor you—this Teachers’ Day.

A very Happy Teacher’s Day!

With love,
Chandan Mishra
a.k.a. The Pseudo Saint

-


5 SEP AT 18:14

You taught me to dream
beyond the sky,
To ask the questions of
“what” and “why.”
You shaped my mind,
you lit the flame,
And life since then
was never the same.

The purpose I hold, the goals I see,
Are gifts my teachers gave to me.
On this day I just wish to say,
Thank you, my guides-
Happy Teachers’ Day!

-Chandan Mishra

-


Fetching Chandan Mishra Quotes