शहर शहर घूम रहा हु ।
रोज अच्छी जिंदगी ढूंढ रहा हु।।
मान भी जा अब ये जिंदगी।
में रोज रोज अपने पर बोझ बन रहा हु।।
ये जिन्दगी सुन ले अब
में तेरी नोकरी नही कर रहा हु।।-
वर्ष 2022 के सुखद समापन व वर्ष 2023 के आगमन के सुअवसर पर समस्त सगे संबंधियों, परिवार जनों ,क्षेत्र वासियों ,प्रदेश वासियों ,देशवासियों एवं हितैषी जनों को ढेरसारी मंगलशुभकामनाऐं ।मित्रों वर्ष 2022 की खट्टी मिट्ठी भावनाओं को दरकिनार करते हुए नव वर्ष की शुरुआत ,सौहार्द एवं खुशियों के संचार व प्यार व्यवहार के साथ नयी ऊर्जा नयी सोच का इजहार करें ,इन्हीं आकांक्षाओं के साथ मैं 2023 में आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ , भगवान बिंदेश्वर महादेव आप सभी मित्रजनों पर अपना आशीर्वाद सदैव बनाए रखे ।इन्हीं आशाओं के साथ आपका अपना भाई /मित्र ,हितैषी
चन्दन गुसाईं
-
दो महीने पहले मेरे दोसत ने girl friend बनाई थी !और मै एक जोड़ी चप्पल लाया था, यकीन मानो मेरी चप्पल अभी भी टका टक चल रही हैं!! और girl friend का छोड़ो हमे kya 😀
-
_घड़ी की सुइयों की तरह जीवन में अपने रिश्तों को बनाए रखें_
_कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई तेज है और कोई धीमा, मायने रखता है जुड़े रहना!!_
अगर कोई आप से
उम्मीद करता है,
तो ये उसकी मजबूरी नहीं..
आपके साथ लगाव
और विश्वास है।।
आन देश की शान देश की,
देश की हम संतान हैं !
तीन रंगों से रंगा तिरंगा,
अपनी ये पहचान है !
💖🇮🇳🇮🇳💖🇮🇳🇮🇳💖🇮🇳🇮🇳💖
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !
💖🇮🇳🇮🇳💖🇮🇳🇮🇳💖🇮🇳🇮🇳💖-
में ही क्यो कोशिश करू आसमान को छूने की !
ये आसमान भी तो जमी पर झुकने की कोशिश करे!!
यदि तुझे घमण्ड है कि तू मेरे सिर से ऊपर है ।
तो याद रख में भी तेरे कदमों में नही ।।
-
दशकों बाद फिर मिली पर अब पहले से ज्यादा मजबूर लगी , बताओ अब क्या करूँ।।
-
ये बादल अब जम के बरस भी जा ।
धरा तेरे मिलन को कब से प्यासी है।।-