Chanda Solanki   (चांद)
278 Followers · 151 Following

read more
Joined 12 November 2017


read more
Joined 12 November 2017
23 APR AT 8:59

कभी like comment
Quote wallpaper को दे या
नीचे #में लिखी lines को दे रहे है,
Ya 1 पसंद दूसरा नापसंद फिर क्या करे??

को confusion हैं ☺️☺️☺️☺️

-


20 APR AT 15:37

जैसे फूलो पर ओस पिगले,
दिखती नहीं हवा तू भी,
पर जैसे तेरा एहसास है,
हर पल तू बहुत खास है,

-


20 APR AT 15:33

पहला याद नहीं रह सकता ,
जब तक कोई आखिरी न हो,
बस कहने की बाते है,
जब तक प्यार की भी कोई न मंजिल हो,

-


20 APR AT 15:26

जैसे सितारों को भी चांद की रोशनी चाहिए

-


2 APR AT 15:36

काश स्कूल की किताबों में जिंदगी की हकीकत भी बयान की जाती,
क्या पता? किसी मासूम को तो उम्र के कारण,होने वाले बदलावों से ,
रूबरू हुए बिना नुकसान बच पाता,

कभी वही किताब उन मासूम बच्चों से पूछ कर भी
छापी जाती,
जो उन्होंने महसूस किया , वह भी तस्वीर दिखाई जाती,

क्या पता ?, बच्चों की बात बच्चों तक पहुच पाती,
बच्चों के बड़े,अपने इशारे समझ पाते ????????

किसी की हेडलाइन, 🗞️ अख़बार में
"सत्य आधारित कहानी" आने
का इंतजार नहीं कर सकती,
ऐ खुदा रास्ता दिखा ...........

-


2 APR AT 15:06

आज कुछ बच्चों का किस्सा बताती हूं,

जो अभी किसी और से नहीं कह पा रही हूं,
फिक्र हैं तुम्हारी,इस उम्र में कई लूटी है दुनिया सारी,
समझाया भी, बताया भी,
उम्र का तकाजा है,
ज़िंदगी को जान अभी न पाया हैं,

समझे नहीं अभी भी वो,रास्ता बदल नहीं रहे वो,

कुछ आदतें अभी बचपने की लत है,
कुछ अभी तुजसे बस खेल रहे है,

ऐ खुदा कुछ रास्ता बता,
उन मासूम बच्चों को उम्र की हकीकत समझा,

-


28 FEB AT 21:43

अपने,और पराए
इनकी परिभाषा क्या है,
कुछ लोगो के लिए???
खून से या प्यार से
किस से
तय की जाती है,????

-


26 FEB AT 10:11

सदगुरू के ज्ञान से हमें वो विवेक,बुद्धि
मिलती है,
जिससे हमें ये पता चलता है की कब?
हमें राम बनकर ,
अपनो से नहीं लड़ना,
और कब?
हमें कृष्ण बनकर,
अपनो से ही अन्याय के खिलाफ लड़ना है,

-


25 FEB AT 20:56

जो जिंदगी की कीमत समझते है,
उनसे कहानी सुनो,
जीने की 100 वजह मिल जाएगी,

जो खुद मौत मांगे,
वो ज़िंदगी की कीमत क्या जाने?

-


25 FEB AT 20:50

लोगों के दर्द देखकर लगता है,
दर्द का हिसाब बढ़ गया है,
या
खुशी महसूस करना लोग भूल गए है,

-


Fetching Chanda Solanki Quotes