कभी like comment
Quote wallpaper को दे या
नीचे #में लिखी lines को दे रहे है,
Ya 1 पसंद दूसरा नापसंद फिर क्या करे??
को confusion हैं ☺️☺️☺️☺️-
जैसे फूलो पर ओस पिगले,
दिखती नहीं हवा तू भी,
पर जैसे तेरा एहसास है,
हर पल तू बहुत खास है,-
पहला याद नहीं रह सकता ,
जब तक कोई आखिरी न हो,
बस कहने की बाते है,
जब तक प्यार की भी कोई न मंजिल हो,-
काश स्कूल की किताबों में जिंदगी की हकीकत भी बयान की जाती,
क्या पता? किसी मासूम को तो उम्र के कारण,होने वाले बदलावों से ,
रूबरू हुए बिना नुकसान बच पाता,
कभी वही किताब उन मासूम बच्चों से पूछ कर भी
छापी जाती,
जो उन्होंने महसूस किया , वह भी तस्वीर दिखाई जाती,
क्या पता ?, बच्चों की बात बच्चों तक पहुच पाती,
बच्चों के बड़े,अपने इशारे समझ पाते ????????
किसी की हेडलाइन, 🗞️ अख़बार में
"सत्य आधारित कहानी" आने
का इंतजार नहीं कर सकती,
ऐ खुदा रास्ता दिखा ...........-
आज कुछ बच्चों का किस्सा बताती हूं,
जो अभी किसी और से नहीं कह पा रही हूं,
फिक्र हैं तुम्हारी,इस उम्र में कई लूटी है दुनिया सारी,
समझाया भी, बताया भी,
उम्र का तकाजा है,
ज़िंदगी को जान अभी न पाया हैं,
समझे नहीं अभी भी वो,रास्ता बदल नहीं रहे वो,
कुछ आदतें अभी बचपने की लत है,
कुछ अभी तुजसे बस खेल रहे है,
ऐ खुदा कुछ रास्ता बता,
उन मासूम बच्चों को उम्र की हकीकत समझा,-
अपने,और पराए
इनकी परिभाषा क्या है,
कुछ लोगो के लिए???
खून से या प्यार से
किस से
तय की जाती है,????-
सदगुरू के ज्ञान से हमें वो विवेक,बुद्धि
मिलती है,
जिससे हमें ये पता चलता है की कब?
हमें राम बनकर ,
अपनो से नहीं लड़ना,
और कब?
हमें कृष्ण बनकर,
अपनो से ही अन्याय के खिलाफ लड़ना है,
-
जो जिंदगी की कीमत समझते है,
उनसे कहानी सुनो,
जीने की 100 वजह मिल जाएगी,
जो खुद मौत मांगे,
वो ज़िंदगी की कीमत क्या जाने?-
लोगों के दर्द देखकर लगता है,
दर्द का हिसाब बढ़ गया है,
या
खुशी महसूस करना लोग भूल गए है,-