कहते है की संगत का प्रभाव तो जरूर पड़ता है,
बस हमें सोचना है, कि हम उस सड़े 🍎 की तरह है,जिसके साथ अच्छा 🍎 भी सड़ जाता है,
या
उस चंदन की लकड़ी खुशबू की तरह,जिसके साथ बिना खुशबू वाली लकड़ी भी महक उठती हैं-
सोचती हूं अक्सर किसी के तो काम मैं आ पाऊं,
मुरझाए हुए चेहरे पर हंसी मैं ला पाऊं,
लोग कहते है,सबको खुश नहीं रखा जा सकता,
और मैं कहती हूं, पहले आस, पास रहने वालो को तो जुड़ा रख पाऊं,
सब होते है अलग,सोच भी अलग,
मै उनमें कुछ भी ,थोड़ा सा भी जुड़ा एक दूसरे से जुड़े रखना का कारण किसी को दे पाऊं,
दुनिया, बेहतर किसी और इन्सान को बनाने से नहीं,
खुद को बेहतर बनाने से बनती हैं,
ऐंसे बदलाव की शुरुआत मै कर पाऊं,,,,,-
कभी like comment
Quote wallpaper को दे या
नीचे #में लिखी lines को दे रहे है,
Ya 1 पसंद दूसरा नापसंद फिर क्या करे??
को confusion हैं ☺️☺️☺️☺️-
जैसे फूलो पर ओस पिगले,
दिखती नहीं हवा तू भी,
पर जैसे तेरा एहसास है,
हर पल तू बहुत खास है,-
पहला याद नहीं रह सकता ,
जब तक कोई आखिरी न हो,
बस कहने की बाते है,
जब तक प्यार की भी कोई न मंजिल हो,-
काश स्कूल की किताबों में जिंदगी की हकीकत भी बयान की जाती,
क्या पता? किसी मासूम को तो उम्र के कारण,होने वाले बदलावों से ,
रूबरू हुए बिना नुकसान बच पाता,
कभी वही किताब उन मासूम बच्चों से पूछ कर भी
छापी जाती,
जो उन्होंने महसूस किया , वह भी तस्वीर दिखाई जाती,
क्या पता ?, बच्चों की बात बच्चों तक पहुच पाती,
बच्चों के बड़े,अपने इशारे समझ पाते ????????
किसी की हेडलाइन, 🗞️ अख़बार में
"सत्य आधारित कहानी" आने
का इंतजार नहीं कर सकती,
ऐ खुदा रास्ता दिखा ...........-
आज कुछ बच्चों का किस्सा बताती हूं,
जो अभी किसी और से नहीं कह पा रही हूं,
फिक्र हैं तुम्हारी,इस उम्र में कई लूटी है दुनिया सारी,
समझाया भी, बताया भी,
उम्र का तकाजा है,
ज़िंदगी को जान अभी न पाया हैं,
समझे नहीं अभी भी वो,रास्ता बदल नहीं रहे वो,
कुछ आदतें अभी बचपने की लत है,
कुछ अभी तुजसे बस खेल रहे है,
ऐ खुदा कुछ रास्ता बता,
उन मासूम बच्चों को उम्र की हकीकत समझा,-
अपने,और पराए
इनकी परिभाषा क्या है,
कुछ लोगो के लिए???
खून से या प्यार से
किस से
तय की जाती है,????-
सदगुरू के ज्ञान से हमें वो विवेक,बुद्धि
मिलती है,
जिससे हमें ये पता चलता है की कब?
हमें राम बनकर ,
अपनो से नहीं लड़ना,
और कब?
हमें कृष्ण बनकर,
अपनो से ही अन्याय के खिलाफ लड़ना है,
-