खुदा करे तू हो रुबरू,
इस दिल की है ये आरज़ू,
मेरे इश्क़ का है करार तू,
मेरे इन्कार का है इकरार तू,
मैं सवाल हूँ मेरा जवाब तू,
मैं नींद हूँ मेरा ख्वाब तू,
मैं हूँ दास्ताँ तो बयाँ है तू,
मैं जिस्म हूँ तो जाँ है तू,
मेरे सुकून का है ज़रिया तू
मैं प्यास हूँ मेरा दरिया तू...
💖💖💖-
Yoga Trainer🧘♀️🧘♀️
Coffee Lover☕☕
Music Lover🎵🎶🎼
Sing... read more
Ignore those people who,
Talk about u behind ur back.
That's where they belong;
Behind ur back...!!😎🤘🤘
-
बात ये है के कुछ कहना है तुमसे,
बात ये भी है के तुम समझोगे नहीं,
बात ये है की धडकनें रुकने सी लगी है,
और बात ये भी है के तुम लौटके आओगे नहीं।।
-
जो यूं कट रही है वो तो उम्र है जनाब,
जिसे जिया था उसे ज़िंदगी कहेेंगे,
कभी साथ बैठो तो बतलाऊँ दर्द सारे,
यूं दूर से पूछोगे तो सब खैरियत ही कहेंगे।
-
भटक रही इस क़दर,
जैसे युगों से बेचैन कोई,
बेतहाशा तड़पता हो हर पहर।-
In my thoughts I want you to be mine forever but suddenly I realize that it can't be happen ever and I have to spend my life alone without you....💔💔💔
-
एक लम्बा अरसा गुज़र गया है तेरी मोहब्बत को तरसते,
फक़त ख्वाहिश अब तेरी बाहों में मरने की है..... 💖💖💖
-
"Just A Random Thought"
'TRUST--भरोसा'
"भरोसा उस पर करो जो तुम्हारी तीन बात जान सके, हँसी के पीछे का दर्द, गुस्से के पीछे का प्यार और तुम्हारे चुप रहने की वजह..."
-