Humne wada kiya tha ki saath nahi chutega,
Main apna wada nibha raha hu lekin tanhai ke saath.-
Please don't get angry at times when I take my time to do something you want... I am slow, but I gradually understand what you want me to do.
-
Manzilon se kehdo intezaar na kare
Humare qadmon ko rukne ki aadat nahi
Hai musaafiron si inki fitrat sanam
Ek marhale pe therna inki chahat nahi
Rafta rafta beh jayenge khatre
Is bharatiya ko raaste ki hiraasat nahi
Khud apni raah banaata hai ye
Kisi ke ehsaan ki inko zaroorat nahi-
जूठी थी,
शामें भी,
जो तेरे आने का इंतजार करवाती थी।
और जूठी थी,
वो रातें भी,
जो तेरे आने के सपने दिखाती थी।-
आंखों में आंसू छुपाते हैं,
तेरे होने का यकीन खुद को दिलाते है,
माना तू सितारों में है,
मगर आवाज देकर तुझे जमीन पर बुलाते हैं,
तू छोड़ गई है मोहब्बत की चिंगारी जिस्म में,
हर रोज हम खुद को जलाते हैं।-
Dear YourQuote and Instagram,
Why is it not possible to unlike by double
tapping?
Is it simply or it has a purpose??
Are you trying to tell us unloving is
impossible??-
मुझे नहीं आती हैं उड़ती पतंगों सी चालाकियां,
गले मिलकर गला काटूं वो मांझा नहीं हूँ मैं...-
मेरी जिंदगी की रसोई में
है पकवान हजार,
कोई हादसों में पीसा आटा
और उसका उम्मीदों से फूली रोटी सा यार,
मसालों की महक सा
किसी का खिलता घर संसार।
दाल चावल सा सीधा है एक दिलदार,
और सबको साथ लाकर बांधता
कोई बर्तन सा समझदार।
कुकर की सीटी सा बजता है
मन में ये ख्याल,
प्यार मेरे,
मेरी जिंदगी की रसोई में
है पकवान हजार, और उन सबमें
तू नमक स्वादानुसार।-