Hey Prabhu,
Atleast give some brain to these garbage spitting news channels. No credibility, no genuine news, no shame left. Sach kya hai or jhuth kya hai????? Sushant Singh Rajput's death mystery is still unresolved, CBI ne kya kia koi report nahi. What the hell is happening????? Kya ye badi agencies sirf middle class families ke lie bani hai?? Celebrities ka nam ate hi in agencies ki sari investigation dhari ki dhari reh jati hai. Don't fool us please. Honourable PM Sir, we have high hopes from you. Kindly look into Sushant's case and deliver justice.
-
रामायण में "पंचवटी" मनभावन उपवन जैसा
दे दो प्रभु कलयुग में भी वह चरित राम के जैसा।
जिसमें भरी करुणा ममता हर जीव जंतु के प्रति
राज में जिसके सड़क पे भूखा जीव सोये ना कोई।
सड़क का कुत्ता जिसके लिये हो घर के प्राणी जैसा
भेजो उसे जिसे जन कर धरती की बढ़ जाए शोभा।-
A force that is unstoppable
A mind that is unbeatable
A faith that is unbreakable
Makes a soul insurmountable.-
बारिश में अगर घुल जाऊँ मैं
बादल से ज़रा गुर्राना मत।
उड़ जाऊँ गर मैं हवा के संग
पत्तों पे रौब दिखाना मत।
विस्मित विक्षिप्त विवश होकर
तुम ज़ोर ज़ोर चिल्लाना मत।
हो सकता है मैं फिर ना मिलूं
मर जाऊँ अगर भूल जाना मत।
-
इतनी देर भी मत करो के शाम ढल जाये
के
सूरज सर पे चढ़ जाये औ चिराग बुझ जाये-
आज एक तूफाँ है अन्दर
समर सरीखा बड़ा भयंकर
वजह वजूद वज्रपात करे है
डगमग डोले सपनों का मंजर
उठ गगन को विस्तार दे तू
चांदनी नहीँ चन्द्रमा से आग ले तू
चल चलाचल संग समय निरंतर
कभी जमीं कभी बन जा समंदर-
वजहें दूर जाने की काफी नहीं थी इसलिये
एक और बार तुमसे ही प्यार कर लिया-
तुम्हारे मेरे रिश्ते की एक खास बात है
कुछ पल की कडवाहट को छोड़कर
बाकी सब प्यार-प्यार है-
लड़ाई झगड़े और फिर तुम्हारा प्यार
इस एक लम्हे में जी लेती हूँ जिंदगी हज़ार-