गर किस्मत लिखने का हुनर मुझमें होता;
तो जो चाहूँ वो अपनी किस्मत में लिखता,
क्योंकि यहाँ कागज भी है, और कलम भी।-
Facebook: https://www.facebook.com/AbvpChaitanya2
Instagram: Chaitanya_cj
... read more
सही नीयत, नीति एवं निष्ठा से हो जो काम,
उसके हमेशा आते हैं सकारात्मक परिणाम।-
An entire Sea of water Can't Sink a Ship unless it gets inside the ship. Similarly, The Negativity of the world Can't Put you Down unlese you allow it to get inside you..
-
अगर जुनून हो सिर पर तेरे, और अंतर में हो विश्वास
फिर ठोकर और ठुकराने का, होगा कहां तुम्हे एहसास।
मकसद में सच्चाई है तो, सीना ठोक के यही कहो
झुकना होगा दुनिया तुमको, विश्वास पर अपने खड़े रहो
अड़े रहो, अड़े रहो, अड़े रहो।।
दुनिया बदली है जिसने भी, पहले उसको इनकार मिला
अपमानों का हार मिला और तानों का उपहार मिला।।
अविश्वास में तुम अब विश्वास भरो, और लहरों के विपरीत बहो
हाथों में विजय मशाल लिए विश्वास पर अपनी खड़े रहो
अड़े रहो, अड़े रहो, अड़े रहो।।
अपने सपने तुम स्वयं चुनो और बुन लो विश्वास की डोरी से
तुम विजय गर्जना के नायक, तुमको क्या करना लोरी से।
तुम स्वयं सिद्ध इस जीवन के, उन्मुक्त गगन में उड़े चलो।
आरंभ आज से नवयुग का, विश्वास पर अपने खड़े रहो
अड़े रहो, अड़े रहो, अड़े रहो।।-
जब वक्त के 🔨 हथौड़े की चोट पड़ती है न तो,
न ही 🗣️ आवाज, निकलती है और न ही आह!-
जीने के लिए जिम्मेवार बनो यारों- यूँ जज्बातों से जिंदगी जी नही जाती
-
हँसकर कबूल क्या कर ली सजाएँ मैंने.. ज़माने ने दस्तूर ही बना लिया हर इल्जाम मुझ पर लगाने का....
-
माँ के बिना तो मेरा एक दिन भी नही चलता, मेरे लिए तो हर दिन मदर्स-डे है।
❤️माँ❤️
🙏-