chahat   (Cha_hat)
1.2k Followers · 1.2k Following

read more
Joined 2 June 2020


read more
Joined 2 June 2020
5 SEP 2021 AT 14:07

Technology is jst a tool,
In terms of getting d
kids wrking together nd motivating dem,
d teacher is d most imp.

-


19 AUG 2021 AT 0:09

तुम जीयो हज़ारों साल……
अँधियो से भी लड़े,
वह दीप बनो तुम
पतझड़ में भी खिले ,
वह फूल बनो तुम

अंधेरो को रोशनी दे ,
वह चाँद बनो तुम
माँ का लाड्ला ,
पापा की शान बनो तुम
तुम जीयो हज़ारों साल….

HB2U…❤️

-


12 JUL 2020 AT 8:04

There are some places in life where you can only go alone. Embrace the beauty of your solo journey...

-


12 JUL 2021 AT 8:35

दुनिया में हर कुछ पाया जा सकता है ,
राह मुश्किल ज़रूर है
ना मुमकिन नहीं ,
ये वक़्त का खेल है
जिसने समय को मार्क देदी
वो आज आसमान छू रहे है

हर एक इंसान सक्सेस नहीं होता
हर एक इंसान फ़ेल्यर नहीं होता
जिसने कुछ पाने की ठान ली
वो कभी रात दिन नहीं देखता
उसे बस अपना टार्गेट दिखता
ओर वो उसे पाने में जुड़ जाता है…!!

-


28 JUN 2021 AT 0:59

पहेली धड़कन भी मेरी धड़की थी तेरे भीतर
जमी को तेरी छोड़ कर बता फिर मैं जाऊं कहां.
मेरी आंखों का तारा ही, मुझे आंखें दिखाता है.
जिसे हर एक खुशी दे दी, वो हर गम से मिलाता है.
सुला कर सोती थी जिसको वह अब सभर जगाता है.
सुनाई लोरिया जिसको, वो अब ताने सुनाता है.

गमों की भीड़ में जिसने हमें हंसना सिखाया था
वह जिसके दम से तूफानों ने अपना सिर झुकाया था
मिलेगा ना दुनिया में माँ सा कोई,
मेरी आंखें बड़ी तो वो साथ रोई.

और माँ जैसा दुनिया में कोई हो नहीं सकता,
ना कोई ले सकता है,
Wish u a very happy bday aunty 🥰

-


20 JUN 2021 AT 1:41

गोद में लेकर जिसने चुप कराया ,
उँगलिया पकड़ के जिसने चलना सिखाया ,
खुद भूखे रह कर हमें खिलाया ,
धूप में खड़े होकर हमें छाँव दिखाया ,
वो प्यारे PAPA है मेरे।

हर एक पल की ख़बर रखते है ,
हर एक ख़्वाहिश को करते है ,
खुद बिज़ी रह कर हमारा फ़ोन उठाते है ,
वो ओर कोई नहीं हमारे PAPA कहलाते है ।

हमें चोट लगने से दर्द उनको होता है ,
फिर भी मज़बूती से हमें सम्भालते है ,
इस रिश्ते को ओर कुछ नहीं ,
एक PAPA ओर BETI का प्यार कहते है ,
जो दुनिया में सबसे अनोखा रिश्ता होता है ।

हम उन में से एक है
जिनके पापा सबसे best है
HAPPY FATHERS DAY PAPA❤️


-


5 JUN 2021 AT 1:12

Mohabbat- एक ऐसी चीज़ है
जिससे ना कोई समझ पाया ना कोई समझा पाया
मैं क्या ही बात करूँ इनके बारे में
Mohabbat- एक नशा है ,
दो जिस्म एक जान है
Mohabbat- एक आरज़ू है
जिससे पाने की तमन्ना हर किसी को है
किसी की mohabbat एक किताब है
तो किसी की mohabbat दौलत है
पर मेरी mohabbat चंद्रमा से है
जो किसी भी हालत में अपने सितारों को
एकले नहीं छोड़ती….।

-


9 MAY 2021 AT 3:24

असर था जो देर तक था
हादसे कब के गुजर गये...

-


9 MAY 2021 AT 3:16

Sometime it’s better
To read a book
Sometimes it’s better
To read your past
Sometimes it’s better
To forget all memories....

-


9 MAY 2021 AT 3:01

कभी कभी लगता है
की प्यार एक धोखा है
कभी कभी लगता है
की प्यार ही सब कुछ है
प्यार भी ज़रूरी था
बिछड़ना भी ज़रूरी था....

-


Fetching chahat Quotes