Beautiful is not something you are
It's something you feel-
🔥Trying to be the person I like the most
मंज़िल तू, मुसाफ़िर तू, रास्ता हूं मैं
भगवान तू, भक्त तू, आस्था हूं मैं
तुझे तुझसे मिला दू इतना प्यार है मुझे
दृश्य तू, दृष्टि तू, उजाला हूं मैं-
तू फूल हो अगर मैं बीज बन जाऊंगी
किसी की बुरी हो नजर तेरा ताबीज़ बन जाऊंगी
जब मेरा नाम मिले तुझे, प्यार बढ़ जाए हमारा
तू आवाज़ हो अगर मैं गीत बन जाऊंगी
-
तेरी यादों पर धूल जमी नही है आज भी
मेरी हाथो में मेंहदी बन कर सजा है तू आज भी
हम पास थे पर अब वक्त आ गया दरमियान
मेरे किस्सों में हसीं बन कर खिल रहा तू आज भी-
आज अपनी खामोशियों को कागज पर लिख रही हूं
तुझे पता नहीं पर मैं तेरी यादों के सहारे ठीक रही हूं-
मेरी मोहब्बत तुझसे जैसे पंछी को आकाश से
एक मायूस टूटे दिल की काश से
तेरे हाथों से जुड़ा मेरे हाथों का रिश्ता ऐसे
जैसे भोले जुड़े है कैलाश से-
मिलते हैं वहां जहां आसमां पर शाम हो छाई
मिलते हैं वहां जहां मेरी यादें मिलने हो तुझे आई
तेरे साथ दिन रात का भी हिसाब नही रखना
मिलते हैं वहां जहां पलों में सदियां हो सिमट आई-
दिल दुखा उसका गम नही
तुमसे दिल लगने की खुशी है
तूने देखा भी नहीं कोई नही
तेरे नाम से सजने की खुशी है-
हर तरफ तुम्हारा दिखना मोहब्बत ही है
चांद तुम्हारी सूरत ओढ़ ले मोहब्ब्त ही तो है
नज़रे बचाकर आना मिलने तुम
छुपकर मिलना मोहब्बत ही तो है
हवाओं में तुम्हे महसूस करती हूं
हवा का बेहना मोहब्बत ही तो है
खामोशी में तुम्हारा इशारों में बातें करना
इन इशारों को मेरी आंखे समझे मोहब्बत ही तो है-
तेरी बातों ने मुझे दर्द बहुत दिया
ये दर्द मुझे प्यारा क्यूं है?
तेरी चाहत ने मुझे तन्हा ही किया
ये तन्हाई मेरे जीने का सहारा क्यूं है?
चाहा मैंने तुझे तूने मेरे सिवा सभी को
देख ही नहीं मुझे, तोड़ दिया मुझे
तेरी तारीफों ने मुझे बिगाड़ ही दिया
ये बिगड़ना मुझे गवारा क्यूं है?-