CB Choudhary   (CB Choudhary)
1.4k Followers · 1.4k Following

Department of Education
Government of Rajasthan.

Insta :- Cbchoudhary99
Joined 2 August 2020


Department of Education
Government of Rajasthan.

Insta :- Cbchoudhary99
Joined 2 August 2020
6 JAN AT 2:08

दुनिया तुम्हें कैसे देखती है
मायने यह नहीं रखता है।

दुनिया को चलाने वाला तुम्हें कैसे देखता है
यह बहुत मायने रखता है ।।

बस खुद और अपने खुदा की नजर में पाक रहिए
जमाने भर को सफाई देने की कहां जरूरत है ।।

नेकी कर दरिया में डाल,
मालिक तुम्हें देख रहा है हर हाल।।

-


9 AUG 2022 AT 9:17

मालिक तेरी रजा रहे
और तू ही तू रहे
बाकि न मैं रहूं
न मेरी आरजू रहे ।
जब तक कि तन में जान
रगों में लहू रहे
तेरा ही जिक्र या
तेरी ही जुस्तजू रहे ।

:- शहीद रामप्रसाद बिस्मिल

9 अगस्त 1925
आज ही के दिन काकोरी काण्ड हुआ था जिसमें
रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां
सहित 10 क्रांतिकारी शामिल थे।

-


5 JUN 2022 AT 22:38

चाहे भोजन के वक्त एक रोटी भले ही कम खा लेना 🍪
मगर एक निवाले की आशा लिए खड़े किसी मेहमान को भूखा न जाने देना।

-


4 JUN 2022 AT 0:23

Our Education System

-


2 JUN 2022 AT 17:02

इच्छाएं मनुष्य को जीने नहीं देती और
मनुष्य इच्छाओं को मरने नहीं देता है।

।। ॐ महाकालेश्वरं ।।

-


29 MAY 2022 AT 17:20

स्वाभिमानी लोग ही संघर्ष की परिभाषा समझते हैं
जिनका स्वाभिमान मर चुका हो, वो गुलाम होते हैं।

-


29 MAY 2022 AT 0:03

मोह पैसों का देखकर सब भूल जाता है इंसान,
कि अब हर कोई बन जाता है लालच में हैवान।

-


28 MAY 2022 AT 17:41

अविरल प्रवाह सा जीवन है
ईक दिन यह भी थम जाएगा।

सबके अपने रास्ते अपनी मंजिलें हैं
ईक दिन हर कोई, निज घर जाएगा।।

-


28 MAY 2022 AT 15:41

सकल पदारथ एहि जग माहिं,
करमहीन नर पावत नाहिं।
:- संत तुलसीदास

-


26 MAY 2022 AT 23:20

परमेश्वर हम सबके भीतर बसा है
उसे पाने के लिए विकारों और
नफरतों को त्यागकर एक
बच्चा बनना पड़ता है।

-


Fetching CB Choudhary Quotes