'तो अर्ज़ क्या है'
शुरुआत में सारी चीजें फींकी लगती हैं✨,
तुम कुछ दिन मुझे आजमाओ ना...😉,
पहले हाथ मिलाओ फिर नज़रें मिलाओ🤭
फिर गले से लगा कर मोहब्बत जताओ ना🤗।-
अपनो के ताने , दोस्तों के बहाने
और गम भरे गाने
जरूरत पड़ने पर बस यही सुनाई देते हैं दोस्त...!-
कामयाबी क़दम चुमेंगी मेरी,
मेरी मेहनत भी रंग लाएगी,
जिन्हें मेरी फिक्र और मोहब्बत आज बोझ लगती हैं...
मेरी वर्दी उनको एक दिन मेरे पीछे नंगे पांव भगाएंगी।-
दहशत बनानी हो तो हमारी तरह बनाओ
वरना लोग डरते तो कुत्तों से भी हैं...।-
सुनो,
मेरा साथ इस मजबूरी में मत देना की,
तुम्हारे छोड़ जाने के बाद मेरा क्या होगा...
मेरा साथ तब ही देना जब तुम्हे महसूस हो
की इसके बिना मेरी ज़िंदगी क्या होगी...।-
मैं दुनिया का सबसे ज़िद्दी इंसान...
और,
तुम मेरी सबसे बड़ी ज़िद्द हो जान!!-
मैं दुनिया का सबसे ज़िद्दी इंसान...
और,
तुम मेरी सबसे बड़ी ज़िद्द हो जान!!-
ये जो एक वक्त में ज़िगर के छल्ले होते हैं न
वहीं एक दिन ज़िगर के छल्ले-छल्ले कर देते हैं!-
अगर किसी से गलती हो जाए, वो इंसान हैं।
और जो गलती करके न माने वो शैतान हैं!!!-