Careless Whisper   (MainShayarToNahi)
1.4k Followers · 42 Following

read more
Joined 2 March 2018


read more
Joined 2 March 2018
15 SEP 2022 AT 11:11

किसी ओर की गलती की सज़ा,
खुद को देता रहा हूँ मैं ।
हाँ यूँही बेमतलब ग़ुस्सा
हरदम होता रहा हूँ मैं ॥

-


11 AUG 2022 AT 22:17

बंदिशे तमाम, दर्द बेहिसाब ।
मर्ज़ छोटा सा, इश्क़ लाजवाब ।।

-


4 AUG 2022 AT 22:57

जो शब्दों में लिखा जाए वो दर्द ही क्या ।
जो आँखो को पढ़ ले वो तो फिर मर्ज़ ही क्या ॥

-


27 APR 2018 AT 16:26

थोड़े से तूफान में हड़बड़ा कैसे दे
दिल में जल रहा चिराग़ बुझा कैसे दे ??

अभी तो शुरू हुआ है सफ़र ऐ क़यामत
इतनी जल्दी उनको भुला कैसे दे ?

हल्की ठंडक सी पड़ी है चारोतरफ
इतनी सी में अलाव जला कैसे दे?

यू तो घड़े से रिस रहा है पानी धीरे धीरे
इतने में समंदर की तरफ दौड़ लगा कैसे दे?

हम तो माना नही है जरूरत किसी की
पर सिर्फ इस बात पर खुद को मिटा कैसे दे?

दिल मे जल रहा चिराग़ बुझा कैसे दे ...।।

-


4 JAN 2022 AT 11:58

दरकीनार है फ़िलहाल ज़रूरतें सारी,
ये ख़्वाबों को हवा देने का दौर हैं ।

-


28 DEC 2021 AT 21:43

एक समेटता हूँ तो दूसरा बिखर जाता है ।
रिश्ते और काम कि कुछ ख़ास बनती नहीं शायद ।।

-


28 DEC 2021 AT 21:29

मन के तार हैं फ़िलहाल तार तार,
धुन कोई कैसे फिर सुनायें ख़ुशगवार ।

-


8 NOV 2021 AT 10:00

हर चीज की क़ीमत
होती है सबसे ज़्यादा,
उसके आने के पहले
या उसके जाने के बाद ।
बीच के समय में तो बस
होता रहता है नापतोल ।
क्या हो सकता है?
और क्या था उस चीज़ का मोल ।।

-


11 JUL 2021 AT 12:34

बचपन में बेदाग था जो ज़माना,
जाने कैसे जाने कब दागदार हो गया ।
अतरंगी सा अपनी कहानी का नायक जो,
जाने कैसे जाने कब महज एक किरदार हो गया ।।

-


5 JUL 2021 AT 14:55

क्या वाकई में वो बाते थी अर्थहीन,
समय के साथ जो अब लगती है अर्थहीन ।

-


Fetching Careless Whisper Quotes