CA Mohit Sharma   (✍️ मोहित शर्मा ❤️)
631 Followers · 2 Following

🎓Chartered Accountant
Joined 24 April 2020


🎓Chartered Accountant
Joined 24 April 2020
13 APR AT 8:29

मोहब्बत की है उनसे, क्या जताना पड़ेगा?
है पागल उनके लिए, क्या बताना पड़ेगा?
पलकें भीग जाती है अक्सर गुमसुम बैठे,
सीना चीर कर, क्या अब दिखाना पड़ेगा?

-


30 MAR AT 23:15

अनकहे अल्फ़ाज़, दिल में रह गए,
वो चलते गए और हम बस देखते रह गए।
आँसू जब बहने लगे निर्झर पलकों से,
होठ मुस्कुराते, और हम कंपकपाते रह गए।

-


30 APR 2024 AT 23:23

जिस्मानी नहीं, हम रूहानी हो जाए,
इतना प्यार करे की आसमानी हो जाए।

-


12 MAR 2024 AT 21:24

इज़हार-ए-इश्क़ में अक्सर वक्त लगता है,
मोहब्बत का मज़ा जल्दबाजी में नहीं आता।

नशा शराब में होता है सुना है कई बार मगर,
मोहब्बत सा मज़ा किसी बोतल में नहीं आता।

-


12 MAR 2024 AT 9:14

कुछ इस क़दर मैं तुमको प्यार करता हूँ,
एक पल में एक सदी सा तुमको याद करता हूँ।

-


4 FEB 2024 AT 22:13

ऐ मौत, सुना है तुम बहुत हसीन होती हो,
मुझसे एक बार ही सही इश्क़ करोगी क्या?

-


3 FEB 2024 AT 21:46

लम्हे बीते दिन बीते महीने बन गए साल,
आई नहीं कुछ खबर कहाँ हो मेरे श्याम।

-


2 FEB 2024 AT 22:42

शून्य से शुरू सब शून्य पर खत्म,
माटी से बने सब माटी में मिले।

-


9 JAN 2024 AT 22:30

ये दुनियादारी बड़ी बकवास है,
साँवरे अब तेरी ही तो आस है।
आकर निकाल मुझे तू इस भव से,
लगा पार मेरी नौका इस सागर से।

-


6 DEC 2023 AT 22:38

तुम से हो दिन शुरू, तुम से ही हर शाम मेरी,
तुम से बुने हो ख्वाब मेरे, तुम से ही हर रात मेरी।
तुम आना मंदिर की चौखट पर जानने मेरा प्रेम प्रिये,
तुम से अधरों की भाषा में सब बोलेंगे दो नैन प्रिये।

-


Fetching CA Mohit Sharma Quotes