©ताजबर पंवार   (ताजबर पंवार)
701 Followers · 746 Following

मिलाते हो उसी को ख़ाक में जो दिल से मिलता है
मिरी जाँ चाहने वाला बड़ी मुश्किल से मिलता है
Joined 7 August 2020


मिलाते हो उसी को ख़ाक में जो दिल से मिलता है
मिरी जाँ चाहने वाला बड़ी मुश्किल से मिलता है
Joined 7 August 2020

किस्मत मैं जो नहीं
उनसे रूठा नही करते



-



किसी से लगाव उसके व्यवहार से होता हैं
ना की चेहरे से






-



एक बार सबर आ जाए तो
मनपसंद चीज भी मन से उतर जाती हैं





-



दुखों का एक एग्रीमेंट था और मैं ठहरा अनपढ़
मैंने हर पन्ने पर साइन कर दिए




-



अकेले होने पर भी भीड़ का अनुभव अज्ञानता है,
भीड़ में भी एकांत का अनुभव ज्ञान है!




-



चाह में उसकी थप्पड़ भी खाये हैं,
देख लो सुर्खी मेरे रुख्सार की।।




-



अब चहेरे परखना सीख लिया हैं
मैने मुझसे मिलो तो मुखौटे हटा कर आना



-



और उसे पाने की इतनी जल्दी थी मुझे की

मैंने उसे जल्दी-जल्दी में खो दिया




-



कहों तो डूब के देखूं गुनाह कुछ कम नहीं मेरा
इश्क़ किया था तुझसे तुम्हें मालूम तो हैं ना



-



हम खुद से बिछड़े हुए लोग है,
तुम से क्या मिल पायंगे।




-


Fetching ©ताजबर पंवार Quotes