असफल लोगो के पास बैठा करो,
उनके पास अहंकार नही अनुभव होता है ...-
किसी से इतनी भी नफरत मत करो कि
जब वो सामने वाला मिले तब
नज़रे झुका कर चलना पडे— % &-
A simple rule in life :
If you don't like it done to you,
Don't do it to others
-
जिंदगी में कुछ रिश्ते Tap recorder के Pause Button की तरह होते है,
ये वही से शुरू हो जाते है, जहां से आपने छोड़े होते है|
-
"जिन खोजा तिन पाइया, गहरे पानी पैठ,
मैं बपुरा बूडन डरा, रहा किनारे बैठ।"
जो प्रयत्न करते हैं, वे कुछ न कुछ वैसे ही पा ही लेते हैं जैसे कोई मेहनत करने वाला गोताखोर गहरे पानी में जाता है और कुछ ले कर आता है। लेकिन कुछ बेचारे लोग ऐसे भी होते हैं जो डूबने के भय से किनारे पर ही बैठे रह जाते हैं और कुछ नहीं पाते।
-
Tujhe taras kyu nahi aata,
Mere saath yu berukhi karte hue...
Tera gila khuda se kaise karu,
Tujhe maanga bhi to usi se hai.....-
Every father's dream for his child
मै बहोत हारा हु अपनी life में,
मै इतना हारा हु कि...
तेरे हिस्से का भी हारा हु, मेरे हिस्से का भी हारा हु,
तेरे को जीतने के लिए पैदा किया है...
तो जीत ना, तु क्यु हार रहा है,
तुजे कुछ नही हरा सकता...-
छत से पानी टपकता है उसके कच्चे घर में,
वो किसान फिर भी बारिश की दुआ करता है !-