ये देश है अपनी शान,
इसके लिए है सब कुछ कुर्बान ।।
हमे भारतीय होने पर है गर्व,
इसलिए गणतंत्र दिवस है हमारे लिए एक महत्वपूर्ण पर्व ।।
आओ इस दिन को मिलकर मनाते है,
जोरो शोरो से नाचते और गाते है।।
-
Writing is hobby🖊
Still finding myself😎
मुझमे खोता रहा मैं
अंधेरे मे अक्सर रोता रहा मैं
यूं तो औरो के साथ हर पल हंसता रहा मैं
पर खुद में हर दिन कही खोता रहा मैं
अपने दुख को खुद से सहता रहा मैं
सफर-ए-जिन्दगी में जीवन से मौत की तरफ बढ़ता रहा मैं।
-
बहुत पुरानी है
दिल में बसी यादगार कहानी है
इसलिए मैंने कभी न भुलाने की
उसे ठानी है।
-
आओ करे हम उन्हे नमन
जो रहते है हर दम सुमन।
औरत होती है एक आशीर्वाद
जो न समझे ये वो है बर्बाद।
इनकी हिम्मत की तुम दात दो
हो सके तो इनका हर दम साथ दो।
हर फर्ज तो निभा लेती है ये
लेकिन अपने दर्द को कही छुपा लेती है ये।
ये ही होती है नारी
जो है सबपे भारी।
-
नई राह है सामने,
खड़ी है हाथ थामने।
सोच तो लिया है चलने का,
पर डर है मन में गिरने का।
लेकिन इस डर से मैं जीतूंगी,
और अपने लक्ष्य तक जरूर पहुचुंगी।
-
A beautiful blessing of God and,
A key to happiness and prosperity-
प्यारी प्यारी
सबके दिलों की
होती है दुलारी
घर में लाती है
खुशियां सारी
दिलों को छू जाती है
बेटियां हमारी।
-
She cares for each and every member
That's why she stays in their heart forever
A mother teaches her everything
That's why she is a shadow of her mother
She do help her mother in household work
That's why she is known 'a helping hand of her mother'
She does household work along with
She also owes a dream
So she has a double responsibility
which is actually a journey of becoming her a personality
She is the reason of her family's laughter
She is none other than 'a daughter'.
______HAPPY DAUGHTER'S DAY❤️______-
जब तू खुद उस राह पे था चला
आखिर आज हम खड़े है जिस जगह
उसके लिए हम खुद ही है वजह
इसलिए गलतियों से सीखते जाओ
और शिकायतों को दूर भगाओ।-