सबके अपने अपने ग़म हैं,
तू बता तेरी आँखें क्यों नम हैं।
क्या वक़्त ने छीना है कुछ तुझसे,
या किसी अपने ने दिया कोई ज़ख्म है।
ये तेरी बन्द ज़ुबाँ, बहती आँखें,
तेरे अपनों के लिए क्या किसी सज़ा से कम हैं।-
फिर वही सावन का महीना,
फिर उसी शख़्स का इंतज़ार,
बूंदों में भीगे एहसास लिए,
दिल फिर से करने लगा गुज़ार।
खिड़की पे टिकी नम आँखें,
फिर उसी राह को तकने लगीं,
जिसपे कभी उसकी हँसी गूंजती थी,
अब बस खामोशियाँ बरसने लगीं।-
Plans fall apart. Timelines shift. Dreams disappear.
Life rarely goes as planned, it often goes exactly as needed.
Trust life to unfold, even if it looks different than you ever imagined.-
घनघोर अंधेरे में भी तो सुबह की अभिलाषा है,
हर थमे हुए पल के बाद चलने की एक आशा है।
फल की चिंता छोड़, तू बस कर्म किए जा,
यही गीता का सार, यही जीवन की परिभाषा है।-
"The easiest thing on this earth is to complain.
The hardest? Staying focused on your dreams when no one else believes in them."
🔸 Complaining is a habit.
🔹 Focus is a discipline.-
अपने दिल के ख़ातिर, कहीं दिल ना लगाना,
सफर तन्हा ही सही, पर उम्मीद ना जगाना।
ज़माना तुम्हें बहलाएगा हज़ार बातों से, पर
तूम ज़माने के ख़ातिर ख़ुद को ना आज़माना।
कभी-कभी दूर रहकर भी दिल महफ़ूज़ रहता है,
और नज़दीकियाँ ही अक्सर दर्द बढ़ाती हैं।
ये दिल कहीं ना लगे तो ना सही, पर
तुम सिर्फ दिल लगाने के लिए दिल न लगाना।-
कंचों की खनक, मिट्टी की महक,
बिन शर्तों की दोस्ती, बेवजह की हँसी,
अब सिर्फ़ यादों के गलियारों में बसते हैं।
बचपन के कपड़े अब फिट नहीं आते,
इसलिए कभी-कभी यादें पहन लेते हैं।
सपने ज़िम्मेदारियों की चादर ओढ़े बैठे हैं,
ख्वाहिशें भी इजाज़त लेकर मुस्कुराते हैं।
वक़्त ने उम्र और कद तो बढ़ा दिया,
मगर मासूमियत छीन ली ज़िन्दगी से।-
From sitting on those self made swings with friends,
To daring each other to swing higher as we grew older —
Rajo wasn’t just a festival, it was freedom, joy, and togetherness.
Though traditionally meant for girls,
As a boy, I still found my place in those moments —
The thrill of touching the sky with every swing.
I miss those innocent days…
When celebration had no boundaries — just joy.-
And your favorite person
will outgrow the bond
you thought was unbreakable.
Some bonds aren’t meant
to end this way—
The inside jokes, the late-night talks,
The laughter that once filled your evenings
Will now echo in the silence of memory.
What you built together will linger…
Only in the spaces between what was,
And what will never be.-