रेत सी फिसलती जा रही है जिंदगी,
ज़रा-ज़रा गुजरती जा रही है जिंदगी।-
Bunny Purohit
(Bunny ❤️)
12 Followers · 3 Following
Joined 27 April 2020
25 MAY 2020 AT 14:29
बातों में उनकी जैसे शतरंज की बिसात बिछी हो,
चाल ऐसी चली मानो लफ़्ज़ों से ही मात दी हो |-
18 MAY 2020 AT 8:15
और कब तक सब्र करूं ए खुदा,
मेरी हाथों की लकीरों का तमाशा तो दिखा।-
10 MAY 2020 AT 23:34
जिंदगी की अंधेरी राहों में जुगनू सी है वो,
मेरी गुरु भी है वो, मेरा गुरूर भी है वो|-
29 APR 2020 AT 16:29
नज़रें तो उनसे तब मिला पाते,
जब हम जुल्फे खुद की सम्भाल पाते...!
-