ये एक्सीडेंट, बीमारी, अटैक
सिर्फ बहाना है मौत का
असली मौत का कारण तो
खुद ही "जन्म" है ।-
हर इंसान की सोच हमसे मिले ये संभव नही,
पर हम उन्हें उनकी सोच के
साथ स्वीकार कर सकें
यही हमारी सही पहचान होती है ....!!-
कुछ बनना ही है तो समुद्र बनो
लोगों के पसीने छूटने चाहिए तुम्हारी
औक़ात नापते नापते-
मनुष्य कितना चालाक है, 108
मोतियों की माला गिनते हुए
उसका मन भटकता है ,,
और नोटों की गड्डियां गिनते
समय मन एकाग्र रहता है ..।।-
जिस दिन कामयाब हो जाओगे,
लोग तुम्हारी मेहनत को किस्मत का नाम दे देंगे ।-
जो बीत गई सो बात गई
जीवन में एक सितारा था, माना वह बेहद प्यारा था
वह डूब गया तो डूब गया
अम्बर के आनन को देखो
कितने इसके तारे टूटे, कितने इसके प्यारे छूटे
जो छूट गए फिर कहां मिले
पर बोलो टूटे तारों पर, कब अम्बर शोक मनाता है
जो बीत गई सो बात गई-
सासों का रूक जाना ही मरना
नहीं है हर वो व्यक्ति मरा
हुआ है, जो सही
को सही..गलत को गलत नहीं
बोल सकता..-
दुनिया की सबसे खूबसूरत
चीज नींद है..
जो इंसान को कुछ देर के लिए
हर गम से आजाद कर देती है..।-
तुम लौटकर आने की तकलीफ मत करना,
हम एक ही मोहब्बत दो बार नहीं करते..!-