मुलाक़ात हो तो तुमसे हो
जो बात हो तो तुमसे हो
गर कुछ रह भी जाए छोटी सी मुलाक़ात में
राज़ की बात हो तो तुमसे हो....
इश्क़ हो तो तुमसे हो
इजहार हो तुमसे हो
प्यार हो तो तुमसे हो
गर कुछ रह भी जाए छोटी सी मुलाकात में
मुझे प्यार हो
तो तुमसे हो !!
-
सनातन सर्वोपरि 🌸🚩
जय श्री राम 🚩
मेरा दिल बेचने चला है कबाड़ के भाव तू
याद कर वो गुजरा ज़माना जब
ये तेरा ही आशियाना हुआ करता था... 💔-
पानी से भरी आंखें लेकर यार वो शक्श मुझे घूरता ही रहा,
आईने में खड़ा वो शक्श यार परेशान
बहुत था 💔-
मेरे अल्फ़ाज़ अब वो नहीं समजता
मेरे जज़्बात अब वो नहीं समजता ॥
सुनता है सारी बाते ध्यान से मगर
मेरे ख़यालात अब वो नहीं समजता ॥
देखता भी नहीं इक नज़र मुझको की ।
मेरे हाल - ए - ज़ार अब वो नहीं समजता ॥
आन पहुँचा हूँ ज़वाल पर अपने और ।
मेरे हालात अब वो नहीं समजता ॥-
परी नहीं आयी । कमरा नहीं खुला । खुली सिर्फ़ वो आँख जो छत को ताकती है । छत गिरने का अनुमान गलत था । छत नहीं गिरा । गिरा सिर्फ़ आत्मसम्मान पाताल में जा कर उसे ढूँढने की धुन में सवार मैंने कमरे की नींव खोद दी । धीरे - धीरे सारी दीवारें ढहने लगी । अंदर मलबे में छोटी सी एक आह मिली थी वो बचपन के कराहने की आवाज़ थी ।
-