Paid Content
-
जो सबको राह दिखाते और सबकी बिगड़ी बनाते हैं,
हम तो ऐसे कृष्ण-कन्हैया का गुणगान गाते हैं.
हैप्पी जन्माष्टमी ( Happy Janmashtami )-
#कलाई पर रेशम का धागा है,
बहन ने बड़े प्यार से बांधा है,
बहन को भाई से रक्षा का वादा है..!
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।-
#बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता-
All our dreams can come true, if we have the courage to pursue them.
-
एक और सुबह मेरी झोली में डाल तो दी है मेरे प्रभु,
आज हर पल को तेरे ही मुताबिक गुजारू,
ये आशिर्वाद भी मुझे दे दे…। सुप्रभात!-
लोग प्यार में पागल हैं और हम दोस्ती में,
और नशा भी कमबख्त इस कदर छाया है,
कि अब रूह भी डूबेगी तो साथ कश्ती में,
हैप्पी फ्रेंडशिप डे!!-
शाम का ये खूबसूरत समा है,
सूरज भी अब छुपने लगा है,
अंधेरा हो चला है,
पर तू न जाने कहां घूम रहा है।-