Bye ⚓👩🦰
-
उनकी मौजुदगी इतनी असरदार हैं की,
दुनिया की हर साजिशें बिल्कुल बेअसर हैं।
बेबस दिल था मेरा ⚓
गुस्ताखी कर गया,
तुम्हारे 👩🦰 ही इलाके से
तुम्हारा दिल ❤️ चुरा ले आया।
नजर नहीं आते फिर भी,
इन्तजार क्यों है 🙄
तुम ही बताओ तुमसे हमें
इतना प्यार क्यों है 🥺
-
उतर के देख मेरी चाहत की 🙂 गहराई में,
सोचना 🙄 मेरे ⚓ बारे में रात की तन्हाई में,
अगर हो जाए मेरी चाहत का एहसास तुम्हे 🥺
तो मिलेगा मेरी अक्स तुम्हें तेरी 👩🦰 ही परछाईं में।
तुम 👩🦰 लौट कर आने की तकलीफ मत करना,
हम एक मोहब्बत 💔 दो बार नहीं करते,
ले डूबेगी तुम्हें, हमसे बेहतर की तलाश में ।-
ऐतुम नहीं हो, तो कितना
खल रहा है,,
इश्क क्या होता है
पता चल रहा है...!!
-
गमों में जल रहा हूँ बुझा देना मुझे
मैं कहीं बुझ न जाऊँ हवा देना मुझे,
तलब है गहरी नींद में सो जाने की
अगर सो जाऊँ तो जगा देना मुझे,
जी भर के खेल लेने दो उन्हें दिल से
जब थक जायें तो बता देना मुझे,
मैं फ़क़त उसकी ख़ुशी के लिए हूँ
वो अगर कह दे तो मिटा देना मुझे,
लिख के कर लेतो हूँ मन को हल्का
साथ मेरे लिखे गीतों के जला देना ।-
ये आईने ना दे सकेंगे तुझे 👩🦰 तेरे हुस्न की खबर,
कभी मेरी आँखों से आकर पूछो के कितनी हसीन हों...!!
यूँ तो तैरने 🏊 में हो गए हैं
माहिर हम,
फिर भी डूब जाते है अक्सर
ख्यालों 🙄 में तुम्हारे...
न जिद है न कोई गुरूर है हमें,
बस तुम्हें पाने का सुरूर है हमें,
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने ⚓
सजा जो भी हो मंजूर है हमें ।
-
तुम जो 👩🏼 थाम लेते हो हाथ मेरे ⚓ ख़्वाबों में,
कुछ इसलिए भी नींद 😴 के शौक़ीन हो गए हम.....
ज़रूरी नहीं की मोहब्बत में रोज बातें 🤙🏻हो..
खामोशी से एक दूसरे की पोस्ट 📰 पढना भी..
मोहब्बत ❤️ है...
लग रहा है भूल गए हो शायद ,
या फ़िर कमाल का सब्र रखते हो...
-
8 out of 10 people in
Relationship.
The other 2 are us. 1 write
And you read.-
कितना प्यार है आपसे 👩🦰
आपको कैसे अपनी शायरी 🙄
के सहारे बताऊँ...
महसूस कीजिए मेरे ⚓ एहसास को,
अब गवाह मैं कहाँ से लाऊँ ?-