Broken Spirit   (Black heart)
4 Followers 0 Following

Joined 21 March 2019


Joined 21 March 2019
13 JUN 2023 AT 14:04

ऐ खुदा
किसी हादसे में मार दे मुझे
अगर मैंने अगर खुद-खुशी की तो
कोई बेमतलब बदनाम हो जाएगा

-


1 JUN 2022 AT 13:23

हम तुम्हें मुफ्त में जो मिले थे, तुम्हें हमारी कीमत का अंदाजा क्या होगा। जो कीमत चुकाने की बात आती, तो हम आपकी औकात के बाहर थे।

-


2 APR 2022 AT 22:27

मौत सज़ा नहीं है ये तो आजादी है
जो जिंदगी की कैद से मुक्त कर दी गई हैं

-


20 JAN 2022 AT 22:37

जंगल का एक शेर तेरी मोहब्बत में सर्कस का बन गया लोगों ने तो देख कर बस हंसी आई मगर और शेर की जिंदगी का तमाशा बन गया

-


31 DEC 2021 AT 11:16

मोहब्बत में न जाने ये कैसा हो गया
इसके बिना एक पल नहीं गुजरता था उसके बगैर साल गुजर गया

-


21 DEC 2021 AT 11:16

कद्र
करनी ही है तो
कब्र
में जाने से पहले करो

-


8 NOV 2021 AT 19:43

जब हालात मुझे तोड़ ना सके
तो मोहब्बत को सुपारी दे दी

-


30 OCT 2021 AT 11:16

प्यार है सिर्फ बोला नहीं जताया भी जाता है
इसका सिर्फ एहसास नहीं किया जाता कराया भी जाता है

-


28 OCT 2021 AT 10:43

एक बार में मरना बहेतर हैं
पल पल मरने से

-


25 OCT 2021 AT 10:37

काश कभी उसे भी मेरी कमी महसूस हो

-


Fetching Broken Spirit Quotes