Broken Mirror  
1 Followers 0 Following

Joined 5 January 2021


Joined 5 January 2021
18 JAN 2021 AT 7:45

वो थोड़ी मासूम है और थोड़ी पगलों की तरह पर मेरी निकाल वो जान लेती है
वो कहती है मुझे दूर से कम दिखाई देता है पर मुझे वो दूर से ही पहचान लेती है

-


17 JAN 2021 AT 8:58

मतलब हो तब आता है मतलब हो तब जाता है तू मुझे बस एक बहता दरिया समझता है
और ज्यादा कुछ नहीं मैं तेरे लिए तू मुझे बस अपनी शायरी लिखने का ज़रिया समझता है

-


17 JAN 2021 AT 6:35

वो चिठी वाला भी क्या ज़माना हुआ करता था जब लोग अरसों तक जवाब का इंतज़ार किया करते थे और आज एक दिन मैसेज का जवाब ना दो तो लोग रिश्ता ही बदल लेते है...✍🏻

-


13 JAN 2021 AT 10:22

ऐसी मोहब्बत की शुरूआत में यह सारी दुनिया वाले ही हंसते है...
पर जहाँ दो दिल मिले वहाँ यह उम्र के फासले मायने नहीं रखते है...

-


12 JAN 2021 AT 20:16

आज कल मुझ में एक बड़ी आफत ने जगह ले ली है
हर किसी में तुझको ढूंढने की आदत ने जगह ले ली है

-


11 JAN 2021 AT 7:47

वो सब कुछ भी तू समझ जाता जो ना मुझसे जाहिर होता
माशाल्लाह कितना अच्छा होता के तू भी एक शायर होता

-


10 JAN 2021 AT 7:49

तुझे शायद लगता हूं पर मैं ऐसा वैसा बंदा नहीं हूं
बाहर से थोड़ा दिखता हूं पर अन्दर से गंदा नहीं हूं

-


9 JAN 2021 AT 14:34

सच में ऐसा कुछ होता तो फिर मैं ही नहीं यह सारा जग डरता
अगर कसम खाने से ही कोई मरता तो सबसे पहले रब मरता

-


8 JAN 2021 AT 8:22

आजकल नशा मेरा कुछ ज्यादा है क्या
मेरे बिना दिल तुम्हारा भी आधा है क्या
इन दिनों मुझे देख यूं बड़ा मुसकुराते हो
क्यों फिर से दूर जाने का इरादा है क्या

-


6 JAN 2021 AT 7:42

आज बस यूं ही वक़्त की किताब खोल बैठा मैं...
और देखा के तुम कितने बदल गये चेहरे से भी और दिल से भी...

-


Fetching Broken Mirror Quotes