सुनो...
शिकायतें नहीं है मुझे तुमसे ,और ना ही कोई नाराजगी है..... तुम्हारे उन लफ्जों से जो तुम बेझिझक बेमतलब बोल दिया करते हो, जब तुम बात-बात पर मेरी तुलना किसी और से करके तुम्हारे लिए मेरी अहमियत क्या है बता दिया करते हो ,और जब तुम अपनी शिकायतों का पिटारा खोल दिया करते हो कि किन-किन बातो से तुम्हारी इमोशंस और फीलिंग को चोट पहुंचती है, बावजूद इसके जाने कि मेरी इमोशंस और फिलिंग को चोट कैसे पहुंचती है । ऐसे कुछ शिकायतें मैं भी कर सकता हूं तुमसे, मगर जो तुम ना समझ सके कि इन शिकायतों से शिकायतें क्यू नहीं है मुझे तुमसे............तो सुनो
शिकायते नहीं है मुझे तुमसे और ना ही कोई नाराजगी है।-
brijesh sahu
1.7k Followers · 6.7k Following
एक तन्हा मुसाफिर
medico.....
insta- @ankahe_lafz_11
medico.....
insta- @ankahe_lafz_11
Joined 26 October 2018
18 DEC 2020 AT 14:31
9 OCT 2020 AT 2:00
रेत सा फिसल ही गया वक्त का वो फलसफा,
ये तो यादों का कारवां है जो अब भी रूका है।-
24 APR 2020 AT 3:11
बात लबो की होती तो हम भी लड़ते ,
बात खामोशी की थी खामोशी से ही गुजरी ।-
17 NOV 2019 AT 13:42
मेरे लाखों पत्रों के जवाब आये नहीं अभी तक ,
न जाने उसने पते बदल दिए या खुद बदल गए !-
10 NOV 2019 AT 3:32
खुद के आदतों से हर रोज हार जाता हूं मै ,
तुझे याद न करने की भी एक आदत है मेरी ।-
9 NOV 2019 AT 21:25
ओ कुछ ऐसी होगी, कुछ वैसी होगी, ऐसे न जाने कितने ख़्वाब सजाया मैंने ,
इसलिए शायद आज खुद को अपनी तस्वीर से भी धुंधला पाया मैंने।
-
15 SEP 2019 AT 17:18
आज मैंने भी हसरतों का एक सिक्का उछाल दिया,
वक़्त सी थी वो ,बदल गई , कहकर टाल दिया ।-
13 SEP 2019 AT 13:36
बड़ा गुरूर था चांद को चांद होने पर ,
तालाब में एक कंकड़ क्या फेका पूरा चांद हिल गया।
-
8 SEP 2019 AT 9:23
आसमां में जाने की ख्वाइश तो मुझे भी हैं,
बस डर है कहीं इस बारिश की बूंदों की तरह गिरा न दिया जाऊ।-